बागेश्वर कसौंधन गुप्ता समाज की महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव, वृक्ष लगाकर दिया समाज को हरा भरा रखने का संदेश
गौरेला पेंड्रा मरवाही/रितेश गुप्ता: जिले में बागेश्वर कसौंधान गुप्ता समाज की महिलाओं ने सावन उत्सव मनाया आज का यह कार्यक्रम पेंड्रा रोड स्थित आराधना गुप्ता के निवास पर मनाया गया जिसमें समाज की समस्त महिलाएं उपस्थित थी आज इन महिलाओं ने श्रावण मास के इस त्यौहार को हरे रंगों से संजोकर मनाया महिलाओं ने कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जिसमें श्रावण मास जो की हरियाली का प्रतीक है को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के पहनावे को आज हरे रंग की थीम रखकर मनाया गया।जिले में बागेश्वर कसौंधान गुप्ता समाज की महिलाओं ने सावन उत्सव मनाया आज का यह कार्यक्रम पेंड्रा रोड स्थित आराधना गुप्ता के निवास पर मनाया गया जिसमें समाज की समस्त महिलाएं उपस्थित थी आज इन महिलाओं ने श्रावण मास के इस त्यौहार को हरे रंगों से संजोकर मनाया महिलाओं ने कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जिसमें श्रावण मास जो की हरियाली का प्रतीक है को ध्यान में रखते हुए महिलाओं के पहनावे को आज हरे रंग की थीम रखकर मनाया गया। समाज की महिलाओं के द्वारा अन्य खेल प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसमें सावन सुंदरी के रूप में श्रीमती योगिता गुप्ता को चुना गया। साथ ही आज महिलाओं के द्वारा मित्रता दिवस भी मनाया गया,प्रतियोगिता में अर्चना गुप्ता,सोनल गुप्ता, आराधना गुप्ता को पुरुस्कार दिया गया, सभी महिलाओं ने उन्हे बधाई दी,।
जिला अध्यक्ष आशा गुप्ता की पहल पर समाज की महिलाओं के द्वारा आज कई वृक्ष भी लगाए गए। वृक्षों की समय-समय पर देखभाल के लिए सभी महिलाओं को जिम्मेदारी भी दी गई। साथ ही समाज की महिलाओं के द्वारा यह तय किया गया, कि जिला परिवहन विभाग के द्वारा समाज को सुरक्षित रखने के लिए जो हेलमेट अनिवार्यता की मुहिम चलाई जा रही है उसमें सहयोग करते हुए महिलाओं ने यह प्रण लिया कि वह अपने आसपास रहने वाले या अपनी जान पहचान के सभी साथियों से यह अपील करेंगे कि अपने जीवन एवं दूसरों के जीवन को सुरक्षित करते हुए हेलमेट पहन कर ही गाड़ी चलाएं। कसौंधन वैश्य गुप्ता समाज की महिलाओं के द्वारा पिछले सप्ताह भी कुल देवता की पूजा कर एवं एक भव्य शोभायात्रा निकालकर एकता का एक संदेश समाज में दिया था। आज की इस सावन उत्सव में समाज की समस्त महिलाएं उपस्थित थी। उक्त जानकारी समाज की महिला मीडिया प्रभारी प्रीति गुप्ता ने दी।