पेंड्रा: इंदिरा फेलोशिप का एक दिवसीय बूथ कैम्प का आयोजन, महिलाओं को राजनीति में आने प्रेरित किया गया
पेंड्रा : आज इंदिरा फेलोशिप द्वारा स्थानीय ज़िला कांग्रेस कार्यालय में पेंड्रा में शक्ति अभियान का एक दिवसीय बूथ कैम्प का आयोजन को किया गया.कांग्रेस भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं को राजनीति में आगे आने, उन्हें सशक्त बनाने और हर तरह की चुनौती से लड़ने को तैयार किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में इंदिरा फेलोशिप से जुड़ी शक्ति क्लब अध्यक्ष उनसे जुड़े सदस्य उपस्थित रहें उक्त कार्यक्रम की आयोजक इंदिरा फेलो की छत्तीसगढ़ की प्रवक्ता प्रीति मांझी द्वारा अपने उद्बोधन में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को राजनीति में हिस्सेदारी बढ़ाने एवं सहभागिता सुनिश्चित करने प्रेरित किया गया छत्तीसगढ़ इंचार्ज अवंतिका तिवारी कहा कि महिलायें राजनीति में आने से संकोच करती है जबकि अगर वो राजनीति में आये तो समाज को एक नई दिशा मिल सकती है उक्त कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम वासुदेव ,कलीराम माँझी सुनीता तिमोथी मंजुसिंह ठाकुर रेखा रंजन सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे ।
मीडिया वर्जन
इंदिरा फेलोशिप की छत्तीसगढ़ की इंचार्ज अवंतिका तिवारी ने मीडिया को बताया की इंडियन युथ कांग्रेस के द्वारा राहुल गाँधी की पहल पर इंदिरा फेलोशिप की भूमिका बनाई गई और देश भर में उन महिलाओं को राजनीति में आगे आने एक मंच तैयार किया गया जो सीधे तौर पर वर्तमान राजनीति से नहीं जुड़ पाते. पढ़ी लिखी और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय महिलाओं को आगे आने का अवसर दिया गया. दूरस्थ अंचल साथ ही वंचित तबके की युवतियाँ, महिलाएं इंदिरा फेलोशिप के माध्यम से सीधे तौर पर सभी राज्यों से जुड़ी है. अवंतिका तिवारी ने बताया कि हम इन महिलाओं को उनका सही जगह देना चाहते हैं. वे राजनीति को समझें, उससे जुड़े. उन्होंने बताया कि सभी देश में हमारे फेलो हैं और हम राजनीति में महिलाओं की भागीदारी सभी तरह से सुनिश्चित करना चाहते हैं. पंचायत से लेकर केंद्र की राजनीति तक. अवंतिका तिवारी ने बताया कि राहुल गाँधी और युथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी के लिए इंदिरा फेलोशिप एक फ्लेगशिप पहल हैं और इस पर उनकी नजरें हैं.