Skip to content
गौरेला पेंड्रा मरवाही:- जिले के अग्रसेन भवन पेंड्रा में महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रसेन जयंती समारोह समिती के द्वारा 26 सितंबर से 8 दिवसीय अग्रसेन महोत्सव का आयोजन किया गया। अग्रसेन महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया। जिसमें 02 अक्टूबर बुधवार को अग्रसेन मेले का आयोजन किया गया।
आयोजित अग्रसेन मेले में महिलाओं और बच्चों ने विभिन्न व्यंजनों को सजाकर अपने स्टाल लगाए। स्टाल में प्रमुख रूप से राजस्थानी थीम में लगे स्टॉल में दाल बाटी चूरमा, चोखी ढाणी छत्तीसगढी थीम पर लगे गढ़ कलेवा स्टाल पर फरा और साबूदाना के बड़ा का लोगो ने जमकर स्वाद लिया। वही दोशा, उत्पम, चाट, गुपचुप, भेल पूरी, आइसक्रीम, कोल्डड्रिंक, मैगी, कांजी बड़ा सहित मेले में लगे अनेक प्रकार व्यंजनों और गेमो का समाज जनों ने जमकर आनंद उठाया।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद गोयल ने मेले में महिलाओं व बच्चों द्वारा लगाई गई स्टॉल पर जाकर स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा। साथ ही बच्चों द्वारा मेले में किए गए प्रयासों पर उनकी हौंसला अफजाई भी की। मीडिया प्रभारी सुमित जालान ने बताया कि मेले में कुल 24 स्टॉल लगाए गए थे। जिसमें सबसे ज्यादा विक्रय करने वाले और विशेष थीम के साथ साज सज्जा करने वाले स्टॉल को अग्रसेन महोत्सव के समापन के दिन पुरुस्कृत किया जाएगा।