Uncategorized CG BREAK: कई जिलों के SP बदले गए, 20 IPS प्रभावित, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के नए पुलिस अधीक्षक एस आर भगत April 20, 2025 aakash रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने विभिन्न जिला और संभाग में सेवा दे रहे भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की पदस्थापना में फेरबदल किया है। इस फेरबदल से 20 आईपीएस अधिकारी प्रभावित हुए हैं।