दीपका शहर का तेजी से होगा विकास – सांसद महंत*

नितेश शर्मा
दीपका- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका एवं नगर पालिका द्वारा आयोजित जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में पहुंचे सांसद ज्योत्सनाचरण दास महंत ने हजारों की संख्या में पहुंचे शहर वासियों को संबोधित करते हुए अपने उद्बबोधन में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार द्वारा किए गए चुनावी वादों को पूरा कर रही है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है किसानों को केंद्र सरकार के समर्थन मूल्य के बावजूद ₹2500 प्रति क्विंटल धान, राजीव गांधी न्याय योजना के तहत खरीदी, किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल हाफ, बीजेपी सरकार द्वारा काटी गई राशन कार्ड को सामान अधिकार जोड़कर मिसाल पेश किया है आपके दीपका नगर पालिका में भी 15 वर्ष बाद कांग्रेस की सरकार बनी है और तेज गति से नगरपालिका कार्य कर रही है जिससे शहर की साफ-सफाई, रोड -पानी बिजली को सुगमता से पूरा किया जा रहा है दीपका एक आदर्श नगर पालिका बने इसके हर संभव प्रयास करूंगी यदि कोई अड़चनें आई तो मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जी को अवगत करा कर पूरा कराउगी कार्यक्रम पश्चात नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान के निवास पर विधायक पुरुषोत्तम कवर, नगर पालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर, नायब तहसीलदार शशिभूषण सोनी, नगर पुलिस अधीक्षक के एल सिन्हा, शासकीय महाविद्यालय दीपका की प्राचार्य डॉ शिखा शर्मा, सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर नगर पालिका से स्वीकृत कार्य को पूरा कर महापुरुषों की मूर्ति लगाकर शहर को उद्यान के रूप में विकसित करने की बात कही विधायक पुरुषोत्तम कवर ने कहा कि दीपका हरदी बाजार के नजदीक होने के नाते सबसे ज्यादा समय मैं दीपका को देता हूं ताकि जन समस्या का शीघ्र निराकरण हो सके नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान व सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत ने अपने संयुक्त उद्बबोधन में कहा कि आप लोगों के सहयोग से 15 वर्ष बाद कांग्रेस की सरकार आप सब की सरकार बनी है हमें एकजुट होकर कार्य करना है आपसी मतभेद को भुलाकर शहर विकास में ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना है और कांग्रेस की मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करना है तभी हमारे सरकार की सफलता होगी सांसद महंत एवं विधायक कवर ने दीपका नगर के साफ सफाई व तेज गति से विकास कराने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष संतोषी दीवान एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम की सफलता के लिए सांसद प्रतिनिधि पोषक दास महंत एवं वरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश सिंह को बधाई दी नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में कबीर भवन संचालन समिति के सदस्य डॉ अरविंद महंत, इंजीनियर लोकेश महंत, विष्णुदास महंत अजय दीवान आदि ने भवन के विकास पर चर्चा की इस अवसर पर श्रीमती उषा तिवारी, धरम निर्मले, हरीश परसाई , गजराज सिंह कवर, फुल सिह राठिया, रामशरण कवर, रमेश अहीर,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती मनोरा लकड़ा, पार्षद मदन राजपूत, रामकुमार कवर, हर्षित देवी राजपूत, गया प्रसाद चंद्र , प्रशांति सिंह, उत्तम कुमार दुबे, चित्रा देवी महंत, फूल सिंह राठिया , कन्हैया राठौर ,गणराज सिंह कवर,नितेश शर्मा, राजेश यादव, लक्ष्मी पाटले, कुलदीप तिवारी, हरी यादव, अफजल अली, टूकेंद्र बंजारे, उषा जायसवाल, अरुण दास शांति राजपूत भगवती यादव, हितकारी नेताम, दिनेश गोस्वामी, अरविंद सिंह, गोविंद यादव, मंच का संचालन पूर्व महामंत्री रजनीश तिवारी ने किया