जिला युवा कांग्रेस कोरबा अध्यक्ष रूबी तिवारी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

*प्रेस विग्यप्ति*

*जिला युवा कांग्रेस कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष रूबी तिवारी के नेतृत्व में महिला दिवस के उपलक्ष में सेक्टर 5 स्थित सामुदायिक भवन, (बालको) में महिला सफाई कर्मचारियों के साथ केक काटकर,पुष्पगुच्छ से सम्मान करके मनाया गया…..*
*इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष रूबी तिवारी ने कहा की — आज के इस दौर में महिलाएं किसी भी जगह पीछे नही है पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर सारे जिम्मेदारी को बखूबी निभाना जानती है महिलाएं, इसी तारतम्यता मे युवा कांग्रेस द्वारा कोरोनकाल में अपने अदम्य साहस और कहा जाए तो कोरोनकाल के योद्धा हमारी बहने महिला सफाईकर्मियों के बीच हमारे द्वारा केक काटकर एव पुष्पगुच्छ से उनका सम्मान करके महिला दिवस मनाया गया..!!*
*इस अवसर पर प्रमुखरूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री विकास डालमिया जी एवं युवा कांग्रेस जिला महासचिव नरेंद्र यादव, दीपक दास महन्त,आबिद अख्तर,कलीम सिद्दीकी, जिला सचिव उमा मानिकपुरी, विनोद चन्द्रा, एवं अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे…!!*