कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने मिश्रा असम रवाना

कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने मिश्रा असम रवाना
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता व मुख्यमंत्री के बेहद करीबी अश्विनी कुमार मिश्रा आज शाम असम में कांग्रेस के पक्ष से चुनाव प्रचार करने असम रवाना हुए।
दोपहर 12:00 बजे भाटापारा बलोदा बाजार से संगठन के कार्य से आए से श्री मिश्रा ने चर्चा करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनसभाओं में भारी भीड़ यह संकेत दे रही है कि असम में इस बार कांग्रेस की सरकार बनकर ही रहेगी। लोगों को बेहतर सुविधा किसानों को उनकी उपज का भरपूर दाम युवाओं को रोजगार और विद्यार्थियों को बेहतर एजुकेशन का मुद्दा असम के लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। श्री मिश्रा ने कहा कि दिल्ली से भी कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कांग्रेश के पक्ष में प्रचार करने शामिल होंगे। चुनाव प्रचार के दौरान डिब्रूगढ़, चराई देव, सानरी, तिनसुकिया, सापरखोवा, धैमाजी, शिव सागर सहित 10 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार प्रसार की बागडोर संभालेंगे। प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार के योजनाओं कोविड-19 से निपटने के पुख्ता इंतजाम सहित जन कल्याणकारी योजनाओं की तरह असम की जनता को ऐसे जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए कांग्रेस को जीत दिलाने की अपील करेंगे।