पाली नगर सहित अंचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रंगों का पर्व होली, शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस सक्रियता से करती रही गश्ती व पेट्रोलिंग*
*पाली नगर सहित अंचल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रंगों का पर्व होली, शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस सक्रियता से करती रही गश्ती व पेट्रोलिंग*
_____________________________________
*कोरबा/पाली:-* नगर सहित पूरे अंचल में 29 मार्च को रंगों का पर्व होली हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर जहां 28 मार्च की रात्रि नगर सहित ग्रामीण अंचलों के विभिन्न स्थानों पर होलिका माता की पूजा अर्चना कर होलिका दहन कार्यक्रम संपन्न हुआ, तो वही 29 मार्च की सुबह लोगों ने एक दूसरे पर हंसी- खुशी रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस वर्ष कोविड-19 के संक्रमण के खतरे के चलते बतौर सतर्कता सड़कों पर विगत वर्षों की भांति लोगों में होली पर्व के प्रति उत्साह नजर नहीं आया, किंतु उसके बावजूद लोगों ने घरों में रहकर ही इस पर्व को सुरक्षित तौर एवं शालीनता के साथ मनाया तथा अधिकतर स्थानों पर लोगों ने सूखी होली खेलकर पानी बचाओ का भी संदेश दिया वहीं होली पर्व पर कहीं हुड़दंग व अप्रिय घटना घटित ना हो साथ ही कोविड गाइडलाइंस का पालन कराने को लेकर पुलिस प्रशासन के मार्गदर्शन में टीआई लीलाधर राठौर के साथ लट्ठधारी पुलिस अमला दोपहिया, चारपहिया वाहनों में नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रियता एवं सजगता के साथ दिन- रात गस्त एवं पेट्रोलिंग करते हुए मार्च का सुखद अंत किया जिसके चलते इस वर्ष उपद्रवियों को उपद्रव करने का कोई भी अवसर नहीं मिला तथा किसी भी प्रकार की कोई भी घटना घटित होने की खबर प्राप्त नहीं हुई। जिला प्रशासन द्वारा कोविड के प्रसार को रोकने हेतु जारी दिशा- निर्देशों के अनुरूप होली पर्व पर आयोजित होने वाले सार्वजनिक होली मिलन समारोह जैसे कार्यक्रम पर रोक रही जिससे संस्थानों व संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने का जो निर्णय लिया गया था उसे स्थगित कर दिया गया और राजनीतिक दलों, व्यापारिक व धार्मिक संगठनों एवं अन्य संस्थाओं के लोगों ने कोविड दिशा- निर्देश का पालन करते हुए एक दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बधाइयां दी। इस वर्ष होली पर्व पर रंग- गुलाल पिचकारियों की बिक्री भी ठीकठाक हुई तथा लोगों ने हर्बल गुलाल को ज्यादा पसंद किया जहां दुकानदारों में भी होली सामान की बिक्री के प्रति प्रसन्नता देखी गई। इस प्रकार होली का पर्व पाली नगर सहित पूरे अंचल में शांतिपूर्ण तरीके से भाईचारे के साथ संपन्न हुआ।