*ब्रेकिंग न्यूज़ः- तीन लोगों पर चाकु से हमला करने वाला व्यक्ति ने अपने घर में लगाई फासी*

*ब्रेकिंग न्यूज़ः- तीन लोगों पर चाकु से हमला करने वाला व्यक्ति ने अपने घर में लगाई फासी*

मंगलवार की सुबह 11 बजे एक युवक ने तीन लोगों पर चाकु से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था हमले में तीनों युवक को एनटीपीसी हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहा दो की हालत नाजुक वहीं एक हालत गंभीर था जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया । वहीं हमला करने वाला व्यक्ति की दर्री पुलिस तलाश कर रहे थे जिसके बाद दुसरे दिन आज बुधवार को पुलिस को सुचना मिली की पुरुषोत्तम साहु नामक व्यक्ति अपने घर में फासी लगा लिया है जिसके बाद सुचना मिलते ही दर्री पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुके है वहीं फासी पर झुलने वाला कोई और व्यक्ति नहीं बल्कि वहीं व्यक्ति है जो मंगलवार को सीएसईबी पश्चिम ब्लॉक-5 सिविल में काम कर रहे तीन लोगों पर चाकु से हमला करने व्यक्ति पुरुषोत्तम साहु ही था ।चाकु बाजी कर तीन लोगों को मौत घात उतारने की कोशिश करने आरोपी पुरुषोत्तम साहु ने अपने घर में मंगलवार – बुधवार के बीच रात में फासी लगातार आत्महत्या कर लिया है । सुबह पुरुषोत्तम साहु के परिजन उनके कमरे के दरवाजा खोले तो पुरुषोत्तम साहु फासी पर झुलते नजर आये । फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुके है मामले की जांच किया जा रहा है