युवा कांग्रेस जिला महासचिव सिमरन गार्डियाके द्वारा दी गई जानकारी से ए ई माहेश्वरी के दिशा निर्देश से तत्काल खंबे को बदलवाया गया।

कोरबा युवा कांग्रेस जिला महा सचिव सिमरन गार्डिया के द्वारा पिछले दिनों लल्लन गुरु न्यूज़ के माध्यम से शिकायत किया गया था ।

कि श्याही मुड़ी के खंबे पिछले कई वर्षो से टूट के जर्जर हो चुके  है।
जिसकी जानकारी सीएसईबी दर्री ए ई माहेश्वरी को दी गई।
जानकारी के मिलते ही तत्काल ए ई माहेश्वरी के दिशा निर्देश से जर्जर खम्बो को चेंज करवाया गया।
स्याही मुड़ी के लोगो मे खंबे के बदले जाने से उत्साह देखा गया।जो कि दुर्घटना का कारण बना हुआ था।
ए ई माहेश्वरी व विद्युत कर्मचारियों का लल्लान गुरु

भावा कांग्रेस के द्वारा आभार वयक्त किया जाता है।