*62 लॉक रुपए की गांजा तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का कोरबा पुलिस ने किया पर्दाफाश। *कोरबा पुलिस की गांजा की तस्करी पर बड़ी कार्यवाही। *दोनों अलग-अलग प्रकरणों में तीन आरोपियों को मौके पर ही वाहन और गांजे सहित धर दबोचा गया*
*62 लॉक रुपए की गांजा तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का कोरबा पुलिस ने किया पर्दाफाश।
*कोरबा पुलिस की गांजा की तस्करी पर बड़ी कार्यवाही।
*दोनों अलग-अलग प्रकरणों में तीन आरोपियों को मौके पर ही वाहन और गांजे सहित धर दबोचा गया।
*जैसे ही मुखबिर से सूचना मिलती है कि कटघोरा जटगा पसान के रास्ते में गांजा की बड़ी तादाद में तस्करी की जा रही है बिना कुछ देरी किए पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के दिशा निर्देश पर अनुभवी अधिकारी कटघोरा रामगोपाल के मार्गदर्शन से कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह पसान थाना प्रभारी नवीन देवांगन और झटका थाना प्रभारी अफसर खान , एसआई अशोक शर्मा, साइबर सेल से एएसआई दुर्गेश राठोर , गुनाराम सिन्हा,की टीम ने सभी आने जाने वाले स्थानों में घेराबंदी कर दिया ।
तभी चेकिंग के दौरान थाना पसान के एमसीपी में एक बोलेरो वाहन को चेकिंग के लिए रोका गया तभी बड़े फिल्मी तरीके से बोलेरो का ड्राइवर गाड़ी को चालू करके भागने लगा।
जैसे ही पुलिस स्टाफ के द्वारा बड़ी बहादुरी से इनका पीछा करने लगे तब आरोपी वहां से कूद कर जंगल की ओर फरार हो गया।
उसी दौरान जटागा की ओर से एक ही स्कॉर्पियो वाहन आई और पुलिस को देख कर यू टर्न ले करके भागने लगी जिसे देख तत्काल थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने चौकी जटगा को सूचित किया ।
जैसे जटगा स्टॉप कुछ हरकत में आते स्कॉर्पियो बैरिकेड्स को तोड़कर भागने लगी।
ऐसा कहना ही कुछ गलत नहीं होगा कि सारा मंजर एक फिल्म की तरह था।
और रियल हीरो की तरह कोरबा की पुलिस तीनों आरोपियों को अवैध तस्करी के आरोप में धर दबोचती है।
आरोपी उड़ीसा से लेकर छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश की विभिन्न जगहों में गांजा तस्करी को अंजाम देने की फिराक में थे।
62 लाख 10,000 रुपए की 3 क्विंटल 23 किलो गांजा कोरबा पुलिस द्वारा जप्त की जा चुकी है।
इस संबंध में भी जानकारी का ठीक की जा रही है कि इन अंतरराष्ट्रीय गिरोह की समरूपता कितने कितने राज्यों में अपराध को घटित करने में रहा है इस जानकारी की विवेचना की जा रही हैै।.