*एक बार फिर नगर पुलिस अधीक्षक खोमनलाल सिन्हा, दर्री पुलिस और मारवाड़ी युवा मंच दर्री का मानवीय चेहरा लोगों के मध्य नजर आया।*
: एक बार फिर नगर पुलिस अधीक्षक खोमनलाल सिन्हा, दर्री पुलिस और मारवाड़ी युवा मंच दर्री का मानवीय चेहरा लोगों के मध्य नजर आया।
कोरोना के इस लॉकडाउन के समय दर्री पुलिस अधीक्षक खोमनलाल सिन्हा मार्गदर्शन से मारवाड़ी युवा मंच द्वारा प्रतिदिन घुमंतू बेसहारा एवं विक्षिप्त लोगों के लिए सुबह और शाम खाने की व्यवस्था कराई गई है।
मंच के अध्यक्ष विकास अग्रवाल और दर्री पुलिस अजय सोनवानी ने बताया कि यह व्यवस्था लॉकडाउन खुलने तक ही रहेगी।
प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस आयोजन को पूरा करने के लिए संयोजक सौरव अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल सुमित अग्रवाल, आशीष अग्रवाल की मुुुख्य भूमिका रही।