स्याही मुड़ी में आए दिन पानी की समस्या कभी कम होते नजर नहीं आ रही। अमृत जल योजना का कार्य पिछले दो वर्षों से प्रगति पर है।

सिमरन गार्डिया_

जेलगांव_स्याही मुड़ी में आए दिन पानी की समस्या कभी कम होते नजर नहीं आ रही। अमृत जल योजना का कार्य पिछले दो वर्षों से प्रगति पर है। और अभी भी कोई ने कोई परेशानी इस योजना में देखे जा ही रहे है।
सरकार आम जनों की सुविधा मुहैया करा तो देती है ,पर ना जाने क्यों इस योजना को पूरा करने में नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी ठेकेदारों को कोई ना कोई समस्या होती ही रहती है।
कोविड-19 को लेकर जहां प्रशासन अपने सख्त रवैया अपना रही हैै, वही गांव व मोहल्ले की पानी की  समस्याा भी बराबर बनी हुई हैै, जिसे पूरा करने लोग बाग घर से निकलने को मजबूर हो गए हैं।
कोरोना के साथ-साथ गर्मी भी बड रही है तो  प्रशासन  साफ विशेष ज्ञान दिये जा रहा है।
लेकिन साफ सफाई करें  तो कैसे करेंं, घरों  में पानी ही उपलब्द्ध नहीं हो पा रहाा

गली मोहल्लों के नलों में बड़ी ही आसानी से लोगों की भीड़ देखी जा सकती है।प्रोटो काल का पालन करे तो कैसे करे।
ऐसा नहीं है कि लोगों में समझदारी नहीं है लेकिन पानी की समस्या लोगों को मजबूर कर दे रही है।
बार-बार इस तरह की हमेशा निगम में पानी ना आने की शिकायत आम बात हो गई हैै ।

शिकायत करने पर जवाब  रटा रटा या मिलता है कि अभी कार्य प्रगति पर है।

*रिपोर्ट_सिमरन गार्डिया*