डस्ट से परेशान दीपिका वासी

दीपका नितेश शर्मा

  • *डस्ट से परेशान दीपका वासी पार्षद अरुणीश तिवारी के ध्यानाकर्षण के बाद भी एसीसीएल प्रबंधन नहीं हो पा रहा है गंभीर

एसईसीएल गेवरा दीपिका के अधिकारियों को अपने कर्मचारियों के जीवन को लेकर कोई परवाह नहीं है ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि बीते दिनों प्रगति नगर कॉलोनी एवं उर्जा नगर कॉलोनी क्षेत्र में जो धूल के कण उड़ रही है उसे देखते हुए वहां के निवासी कह रहे हैं ।आपको याद दिला दें कि पिछले दिनों क्षेत्रीय पार्षद अरूणीश तिवारी ने लगातार उड़ रही धूल से निजात दिलाने के लिए एसईसीएल के विभागीय प्रबंधन गेवरा दीपका के प्रबंधक को शिकायत पत्र लिखा था जिसके बाद कुछ दिनों के लिए पानी का छिड़काव कर डस्ट पर नियंत्रण किया गया ।लेकिन बीते शाम की बात करें तो चारों ओर इतने डस्ट थे कि 5 फीट दूरी पर खड़ा हुआ व्यक्ति भी नजर नहीं आ रहा था एसईसीएल के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि इस करोना कॉल के महामारी में करोना से बच जाए तो आदमी ह्रदय रोग से पीड़ित ना हो जाए ।
गौरतलब है कि एसईसीएल के सिविल विभाग को पानी छिड़काव का कार्य की निगरानी का जिम्मा होता है मगर सिविल विभाग दीपका के अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहा है वहां के अधिकारी टेंडर कर माल कमाने में ही व्यस्त है। कर्मचारियों के हितों को लेकर कोई भी चिंता नहीं है।