जितेंद्र सारथी ने बताया हम वन विभाग से अधिकृत हैं जिले के किसी भी क्षेत्र में जाकर सांपो को रेस्क्यू कर सकते हैं , आम जनों से आग्रह किया हमें सांप निकलने पर जानकारी दे सांपो को मारे नहीं उनको संरक्षण करना हम सब की ज़िम्मेदारी।

बारिश के कुछ देर बाद 2 दर्जन से अधिक सांप निकले… सर्प मित्र जितेंद्र सारथी ने सतर्क रहने को कहा।

भारत में जहा कोरोनावायरस लोगों को लगातर अपने चपेट में लेते जा रहा वह चिंता का विषय हैं इस महामारी से हमारा छत्तीसगढ राज्य भी अछूता नहीं रहा वही कोरबा जिला में भी लगातर इस महामारी से ग्रसित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही हैं, एक ओर जहां इस महामारी से खतरा बढ़ता जा रहा हैं वही दूसरी ओर जमीन में रेंगने वाले मौत से भी खतरा मंडराने लगा है जिसको रेस्क्यू कर के सुरक्षित जंगल में छोड़ने का जिम्मा स्नेक रेस्क्यू टीम ने आपने कंधो में लिया हैं अपनी जान की परवा किये बगैर अपनी जान मे जोखिम में डाल जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रेस्क्यू करने का काम कर रहे, स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी ने बताया जिले के अलग अलग क्षेत्रों से लगातार हम सांपो को रेस्क्यू कर रहें जिससे मानव जीवन के साथ इन जीवों की जान भी बचा रहे, हमें अपनी जान की परवा तो रहती हैं पर हमारा कर्तव हैं जीवों के साथ लोगों की जान बचाना, कल के बारिश के बाद कुछ घंटों में हीं लगातर सांप निकलने की सूचना मिल रही जो एक चिंता का विषय हैं, इस वर्ष का पहला घोड़ा करैत सांप मिलने पर जितेंद्र सारथी ने चिंता जताया हैं क्यों कि इसी करैत सांप के दंश से ज्यादा मौत होती हैं जो बिस्तर में चड़ कर काटता हैं, जितेंद्र सारथी ने बताया कि जो पहला घोड़ा करैत मिला वो भी एस ई सी एल सुभाष ब्लॉक क्षेत्र के तपन कंशरी नामक व्यक्ति के घर सोफे पर बैठा हुआ था ऐसे ही कोरबा के अलग अलग क्षेत्रों से लगातार सांपो को रेस्क्यू किया गया जिसके लिए सभी लोगों ने जितेंद्र सारथी और उनकी टीम का धन्यवाद् किया जो हर समय अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से कर रहे।

जितेंद्र सारथी ने बताया हम वन विभाग से अधिकृत हैं जिले के किसी भी क्षेत्र में जाकर सांपो को रेस्क्यू कर सकते हैं , आम जनों से आग्रह किया हमें सांप निकलने पर जानकारी दे सांपो को मारे नहीं उनको संरक्षण करना हम सब की ज़िम्मेदारी।

बारिश होते ही सांप ऐसे निकलते लगे मानो सांपो की बाढ आ गई इससे ये साबित होता हैं सांपो की संख्या में वृद्धि हो रहीं साथ ही लोग जागरूक हो रहें जो सांपो को मार नहीं रहें बल्कि रेस्क्यू टीम को लगातार जानकारी दे रहे।