*पसरा लगाकर फल बेच रहे थे व्यवसाई.. पालिका की टीम ने जब्त किया फलों का कैरेट और बांट दिया गरीबो में.. अब नही माने तो सीधे होगी F.I.R*

*: पसरा लगाकर फल बेच रहे थे व्यवसाई.. पालिका की टीम ने जब्त किया फलों का कैरेट और बांट दिया गरीबो में.. अब नही माने तो सीधे होगी F.I.R.*
फ़ोटो —
*कटघोरा:* ( *शिवशंकर* *जायसवाल* ) प्रशासन जिलेभर में कोरोना के भीषण संक्रमण को रोकने में युद्धस्तर पर जुटा हुआ है. कल जिला कलेक्टर ने जिले में तीसरे चरण के लॉकडाउन को मंजूरी देते हुए सभी नागरिकों से कोविड गाइडलाइन के पालन की अपील की है. कलेक्टर कार्यालय ने तीसरे चरण के लॉकडाउन में आंशिक ढील देते हुए छोटे व्यवसायियों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत सामानो, फलों और सब्जियों के बिक्री के निर्देश जारी किये है. आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि कोई भी फल सब्जी विक्रेता एक ही जगह पर सामानो की बिक्री नही करेंगे. इसके अलावा विक्रेता और खरीदार सामाजिक दूरी बनाकर, मास्क लगाकर सामान की खरीदी करेंगे.

इन दिशानिर्देशों के बावजूद नगर के फल व्यवसाई प्रशासन की इस अपील को ठेंगा दिखाकर फलों की बिक्री कर रहे थे. वे बस स्टैंड के पास पसरा लगाकर सामान बेच रहे थे. इसकी शिकायत आज जैसे ही नपाप सीएमओ जेबी सिंह को मिली उन्होंने तत्काल नगरपालिका की सर्विलांस टीम को मौके पर निरीक्षण के लिए रवाना किया. टीम ने पाया कि फल कारोबारी शासन के नियमो के उलट व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन कर रहे है.

  1. पालिका की टीम ने उनके फलों को जब्त कर लिया और गरीबजनों में वितरण कर दिया. जेबी सिंह ने मीडिया को बताया कि बार-बार की समझाइस के बाद भी व्यवसायी नियमों का उल्लंघन कर रहे थे लिहाजा एसडीएम कटघोरा से मार्गदर्शन लेते हुए लापरवाह विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है साथ ही उन्हें सख्त लहजे में फिर से समझाइस दी गई है. इसके बाद भी यदि कोरोना गाइडलाइन का पालन नही किया गया तो सीधे कानूनी कार्रवाई की जाएगी और थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया जाएगा.