प्रदेश अध्यक्ष कोको जी, सोशल मीडिया टीम, मीडिया टीम, प्रदेश, जिला के सभी साथियों को सफल ‘मास्क पहनो छत्तीसगढ़’ अभियान की शुरुआत की बहोत बधाई और शुभकामनाएं

प्रदेश अध्यक्ष कोको जी, सोशल मीडिया टीम, मीडिया टीम, प्रदेश, जिला के सभी साथियों को सफल ‘मास्क पहनो छत्तीसगढ़’ अभियान की शुरुआत की बहोत बधाई और शुभकामनाएं। अपना ध्यान रखते हुए, आप सभी इस अभियान को जन जन तक पहुचाने का कार्य कर सफल बनाने में अपना योगदान दे। इसी तारतम्य में जिला युवा कांग्रेस के कोरबा महासचिव श्री रमेश महंत के द्वारा सीएसईबी कालोनी वार्ड क्रमांक 19 में कालोनी वासियों को मास्क का वितरण किया गया एवं कालोनी वासियों को सोशल डिस्टेंसिग एवं कोरोना वायरस से बचाव हेतु महत्वपूर्णजानकारी दिया गया ।
“मास्क पहनो छत्तीसगढ़”
“हारेगा कोरोना,
जीतेगा छत्तीसगढ़”