युवा कांग्रेस कांग्रेस बाँकी ने किया सूखा राशन का वितरण..

युवा कांग्रेस कांग्रेस बाँकी ने किया सूखा राशन का वितरण..

युवा कांग्रेस ब्लॉक बांकी मोंगरा के द्वारा युवा कांग्रेस बाँकी मोंगरा ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास के नेतृत्व में बांकी मोंगरा क्षेत्र के गजरा बस्ती,शक्ति चौक,एसईसीएल हॉस्पिटल लाइन,महंत भवन के पास एव अगारखार में काल आने पर जरूरतमंद 17 परिवार को सुखा राशन एव मास्क के वितरण किया गया…!!!
इस अवसर पर युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा की — युवा कांग्रेस द्वारा लगातार समाजिक कार्य किये जा रहे है इसी तारतम्यता में हमारे महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा काल करके हमे बताया गया कि कुछ परिवार को राशन की आवस्यकता है तब हनरे द्वारा उन सभी परिवारजनों को सुखा राशन एव मास्क का वितरण किया गया…!
इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास, विधानसभा महासचिव असरफ अली,ब्लॉक संयोजक एव महासचिव सोनू जोशी,घनश्याम साहू,आशीष मित्तल, जिला महिला कांग्रेस महासचिव छतबाई चौहान,लता नन्द,और अनेक युवा कांग्रेसी एव कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे…..!