कोरोना जन जागरण अभियान में कोरबा की प्रेरणादायी अनूठी पहल:डॉ.शुक्ला शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जन जागरूकता अभियान

कोरोना जन जागरण अभियान में कोरबा की प्रेरणादायी अनूठी पहल:डॉ.शुक्ला
शिक्षा विभाग कोरबा द्वारा चलाए जा रहे कोरोना जन जागरूकता अभियान संबंधित ऑनलाइन बैठक में विद्यार्थियों पालको व्याख्याता व gv प्रचार गणों से चर्चा करते हुए आईएस श्री जितेंद्र शुक्ला संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर ने कहा कि आप सभी जमीनी स्तर पर काम करते रहे समस्त शिक्षक और विद्यार्थी तथा सहयोगियों को मेरी शुभकामनाएं निश्चित रूप से इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए एक दूसरे को सहित जानकारी देने ग्रामीण लोगों के बीच कुछ भ्रामक जानकारी को दूर करने में आप सभी की भूमिका अहम रहेगी. उन्होंने कहा कि आप सभी शिक्षा के क्षेत्र में जो विचार कर रहे हैं वह सराहनीय है. यह हम सबके लिए अच्छा है और इसे सतत बनाए रखना आप सब की जिम्मेदारी है. जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पांडे ने शिक्षा विभाग कोरबा के द्वारा चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी. डा. अनिता सिन्ह ने संपूर्ण जिले की जागरूकता कार्यक्रम को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार माध्यमों से अवगत कराया. प्राचार्य एम आर श्रीवास ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रयास की जानकारी दी. मनोज शराफ विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र में चल रहे कोरोना जागरूकता कार्यक्रम से राहत मिलने पर पूर्ण जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन निशा चंद्रा, मन्जुला श्रीवास्तव द्वारा किया गया. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा के व्याख्याता राकेश टंडन एवं छात्र उत्कृष्ट चन्द्रा द्वारा कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग करते हुए इसे यूट्यूब और फेसबुक पर लाइव कराया . जिस को लगभग 2000 लोगों ने देखा. व्याख्याता महावीर प्रसाद चन्द्रा, प्रभा साव, सुनीता चंद्रा ,जगजीवन केवर्त एवं तारा सिन्ह ने कोरोना काल में कोरबा जिला के शिक्षकों द्वारा किए जा रहे हैं नवाचार के बारे में जानकारी प्रदान की . महावीर चंद्रा ने बताया कि संपूर्ण कोरोना काल में वे तथा उनकी एन एस एस की टीम ने गांव में जागरूकता अभियान चलाया .प्रभा साव व्याख्याता स्याही मुड़ी ने बताया कि कोरबा जिला के अन्य शिक्षकों के साथ मिलकर राज्य स्तरीय शिक्षण टीम बनाई जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण प्रदान किया गया तथा इसमें विविध कार्यक्रम भी आयोजित किया गया . तारा सिंह प्रभारी प्राचार्य जडगा ने बताया कि उनके तथा विद्यार्थियों के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान से लोगों में टीकाकरण के प्रति विश्वास उत्पन्न हुआ .इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्वनाथ कश्यप प्राचार्य पोड़ी ,पुरुषोत्तम पटेल प्राचार्य तुमान करतला एवं कामता प्रसाद जयसवाल प्रभारी प्राचार्य का सहयोग रहा. संयुक्त संचालक आर एस चौहान लोक शिक्षण संचालनालय बिलासपुर ने भी संदेश दिया अभियान को सतत जारी रखने की प्रेरणा दी . आई ए एस जीतेंद्र शुक्ला ने बच्चों के प्रश्नों का उत्तर दिया और कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के लिए आ रही बाधाओं तथा टीकाकरण से संबंधित समस्याओं में संबंधित प्रश्नों के बारे में जिज्ञासा को शांत करते हुए भ्रामक जानकारी से दूर रहने की सलाह दी शासन और प्रशासन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करते हुए कोरोना महामारी से निपटने कहा .स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य व्याख्याता किरण दुबे ने विद्यालय से संबंधित जानकारी दी. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में योगेश शिवहरे एडिशनल डायरेक्टर एससीईआरटी रायपुर आशुतोष चावरे डिप्टी डायरेक्टर डीपीआई काबरा ज्वाइन डायरेक्टर डीपीआई तथा आर एस चौहान ज्वाइन डायरेक्टर बिलासपुर भी उपस्थित थे. आभार प्रदर्शन फरहाना अली प्राचार्य स्याही मुड़ी द्वारा किया गया.