कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमान में एक 21 वर्षीय युवती की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. कल रात्रि हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्र में फैली सनसनी

कोरबा, 29 मई। कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमान में एक 21 वर्षीय युवती की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. कल रात्रि हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस को घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुँच हत्या के कारण के जांच में जुट गई है जिसमें डॉग स्कवाड की मदद ली जा रही है.
मामला ग्राम पंचायत तुमान के मुख्य मार्ग में स्थित दिगपाल दास गोस्वामी जो कि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है उनकी बेटी कृष्णा कुमारी गोस्वामी की कल रात संदिग्ध परिस्थितियों में गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. मौके पर पहुंची कटघोरा पुलिस की टीम ने युवती की हत्या की गहन जांच में जुट गई है. प्रभारी SDOP राम गोपाल करियारे ने बताया कि हत्या का कारण अज्ञात प्रतीत हो रहा है. अभी जांच में साइबर टीम, डॉग स्कवाड की टीम की मदद से हत्या की जांच की जा रही है.
संदिग्धों को पुलिस ने लिया हिरासत में..

 

युवती कृष्णा कुमारी गोस्वामी की हत्या में पुलिस ने युवती के गले में निशान होना बताया है जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस द्वारा डॉग स्कवाड के बाघा द्वारा जांच में मृतक युवती के पिता दिगपाल दास गोस्वामी व भाई नारायण दास गोस्वामी तथा दो अन्य लोगों को अपना निशानदेही बनाया जिससे पुलिस ने चारों को संदिग्ध आरोपी बनाकर हिरासत में ले लिया है.
हत्या का कारण प्रेम प्रसंग हो सकता है.. लोगों में चर्चा का विषय
तुमान में हुई कृष्णा कुमारी गोस्वामी की हत्या के विषय में स्थानीय लोगों में यह भी चर्चा होती नजर आई कि हत्या का कारण प्रेम प्रसंग का होना बताया गया कि हो सकता है इसी कारण युवती की हत्या परिजनों द्वारा की गई हो.
फिलहाल कटघोरा पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कटघोरा भेज दिया. पुलिस द्वारा जांच और संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ के बाद ही इस हत्या कु गुत्थी को सुलझाने का प्रयास करेगी.