बालिकाओं के शिक्षा में सहयोग के लिए भूपेश सरकार प्रतिबद्ध.. डॉ केके ध्रुव

बालिकाओं के शिक्षा में सहयोग के लिए भूपेश सरकार प्रतिबद्ध.. डॉ केके ध्रुव

गौरेला पेंड्रा मरवाही: बालिका शिक्षा एवम उनके पढ़ाई में हर स्तर पर मदद करने के लिए भूपेश बघेल की सरकार प्रतिबद्ध है।बालिकाओं को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए हमारी सरकार कई योजनाएं चला रही हैं,उन्हें छात्रवृत्ति, निशुल्क कोचिंग,सहित कई प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है ताकि हमारी बच्चियां भी पढ़ लिखकर बड़े बड़े पदों में जाएं और अपने गांव, समाज व प्रदेश का नाम रोशन करें। ये बाते मरवाही क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव ने उच्चतर माध्यमिक शाला मड़वाही में सरस्वती सायकल वितरण के अवसर पर कही।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता शिक्षा है।उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज को मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है और समाज की बुराइयों और कुरूतियो को दूर किया जा सकता है।उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा कि बच्चो को इस प्रकार की विभिन्न सुविधाएं देने से अच्छी शिक्षा ग्रहण करने में सहायता मिलती है।

इस कार्यक्रम में 21 बालिकाओं को सरस्वती सायकल योजना अंतर्गत सायकल का वितरण किया गया।इस कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,जनपद के उपाध्यक्ष अजय राय,जिला कांग्रेस महामंत्री नारायण शर्मा,प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल, कांग्रेस नेता हरीश राय,अनिल साहू सहित शाला के प्राचार्य ,अन्य शिक्षक गण व विद्यार्थी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।