कोरबा युवा कांग्रेस सोशल मीडिया द्वारा पंचवटी में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

कोरबा _युवा कांग्रेस सोशल मीडिया द्वारा पंचवटी में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक युवा कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सरगुजा प्रभारी पंकज सोनी कोरबा लोकसभा सांसद प्रतिनिधि एवं जिलाउपाध्यक्ष मधुसूदन दास,एवं कोरबा जिला की ऊर्जावान जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया एवं विधानसभा अध्यक्ष बृजभूषण प्रसाद के विशेष उपस्थिति में सोशल मीडिया में कांग्रेस की कार्य योजनाओं की रूप रेखा बनाई गई एवं पूर्व में किये गए कार्यो की समीक्षा की गई साथ ही साथ नवनियुक्त संभाग प्रभारी पंकज सोनी को बधाई दी गई
इस अवसर पर जिला संयोजक मितेश यादव ने कहा कि – आज पंचवटी में सोशल मीडिया की बैठक की गई जिसमें प्रदेश प्रभारी पंकज सोनी जी, कोरबा जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया, सांसद प्रतिनिधि व जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास जी ,विधानसभा अध्यक्ष बृज भूषण जी उपस्थिति हुए जिसमे कार्यो को किस प्रकार करना है, सभी सोशल मीडिया नेटवर्क में काम करना है ,व सभी ब्लॉक संयोजको को ब्लॉक स्तर पर काम करना है ,व सभी को ट्विटर, वाट्सअप, फेशबुक, इंस्टाग्राम, में सभी हर रोज मुख्य कंटेंट को डालना है और पर्सनली पोस्ट करना है इस प्रकार सभी को जवाबीदारी सौंपी गई
जिसमे सोशल मीडिया के जिला कार्यकारिणी सदस्य – ,
दिपेश यादव, महेश मैत्री, विनोद चन्द्रा, उमेश चौहान ,प्रशांत मिश्रा व विधानसभा में
कोरबा विधानसभा – अमित सिंह, कटघोरा विधानसभा अभिमन्यु मानिकपुरी, रामपुर विधानसभा शिवम राय, व ब्लॉक सयोंजक व जिला सचिव कमल किशोर चन्द्रा, राजेंद्र यादव, क्षितिज गोस्वामी,अनीश मेमन, गोपाल कवर, समीर खान, और अनेक लोग उपस्थित थे…!