युवाओं में दिख रहा है पर्यावरण प्रेम*

दीपका
युवाओं द्वारा अपने विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए नए-नए जतन किए जा रहे हैं इसी कड़ी में दीपका में रहने वाले रामजी यादव ने अपना जन्मदिन को यादगार बनाते हुए केजे सिंह तालाब दीपका के चारों ओर वृक्षारोपण कर मनाया। इसमें उनके मित्र ने उनका सहयोग किया। युवाओं में पर्यावरण को लेकर गंभीरता दिख रही है इसी का परिणाम है कि वह अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए वृक्षारोपण कर रहे हैं जो लोगों को ऑक्सीजन के साथ साथ अन्य फायदा भी पहुंचाता है पेशे से मुर्गा दुकान का संचालन करने वाले रामजी यादव ने आज अपना जन्मदिन को वृक्षारोपण पर अपने दोस्तों के साथ यादगार बनाया इस अवसर पर उनकी मित्र ओम केवट, कृष्णादेवांगन, अरुण पाण्डे, अमरजीत,चिंटू, बलबीर, बबलु, याबेशगोलू, नागेश, राजेंद्र केवट उपस्थित थे।