एक साप ने निगल लिया बच्चे का कपड़ा, डॉक्टर की मदद बचाई गई जान।

 

छत्तिसगढ़ का कोरबा जिला सांपो को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहता हैं, कोरबा जिले सांपो से जुड़ी ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं जो लोगों को हैरान कर देता हैं ऐसा ही कुछ बीती रात्रि कोरबा जिले के नक्तिखार में देखने को मिला, नक्तिखार में रहने वाली कुमारी बाई के घर कुछ दिनों से एक साप लगातार निकल रहा था, साधारण साप धमना प्रजाति का सोच कर उस ओर ध्यान नहीं दिया जाता हैं, फिर एक दिन 7 फिट लम्बा धमना घर वालों के लिए आफत बन गया जब वो शिकार करने घर में पुनः घूस गया, उसको शिकार तो नहीं मिला बल्कि उल्टा बच्चे के लेगिस को निगल बैठा जिसके कारण उसको सास लेने में दिक्कत होने लगीं और वो यहां वहा भागने लगा, उस कपड़े को न वो निगल पा रहा था न ही उगल पा रहा था, जिसके कारण वो परेशान हो गया था, घर वालों ने ये देख डर से घर के बाहर आ गए, उनके घर में नवजात शिशु होने की वजह से पूरे घर में दहशत का माहोल निर्मित हो गया फिर उन्होंने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके तुरन्त बाद जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंच, घटना का जायजा लिया और पाया गया की धमना साप एक कपड़े को निगल गया हैं जिसकी वजह से वो बहुत परेशान हैं, किसी तरह उसको रेस्क्यू कर पाने में सफल हुए जितेंद्र सारथी बिना देरी किए, प्राईवेट पशु चिकित्सा पहुंचे, जहा डॉक्टर मनमोहन जी की मदद ली गई, बड़ी सावधानी से डॉक्टर ने ऑपरेशन चालू किया, कुछ देर के मशक्कत के बाद साप के मुंह में फसे कपड़े को निकाल पाने में कामयाब हुए तब जाकर सभी ने राहत कि सांस ली, कपड़ा निकलते ही साप एक दम से शान्त हो गया मानो वो खुद भी कह रहा हो (जान बची तो लाखों पाए) साथ ही डॉक्टर का धन्यवाद कर रहा हो, ये कोरबा जिला का पहला मामला हैं, इस तरह की घटना बहुत ही कम देखने को मिलता हैं, जिसका विडियो बहुत सोशल साइट्स पर बहुत तेजी से वायरल होता हैं, फिर जितेंद्र सारथी ने डॉक्टर मनमोहन जी का धन्यवाद ज्ञापित किया और जंगल में जाकर छोड़ दिया।

*जितेंद्र सारथी ने बताया* सारथी ने बताया इस तरह की घटना बहुत कम देखने को मिलता हैं, इस तरह की घटना पूरे देश विदेश में विरलय ही देखने को मिलता हैं, ऐसी ही घटना कही विदेश में देखने को मिला था जहा एक अजगर ने बड़े से कपड़े को निगल लिया था फिर डॉक्टर की मदद से बाहर निकाला गया था, जितेंद्र सारथी ने बताया अगर कपड़े को नहीं निकाला जाता तो साप मर जाता उसको नया जीवन मिला हैं साथ ही डॉक्टर सच में भगवान का रूप होता हैं।