राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया सेवा हॉस्पिटल का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी ने सेवाधर्म की ओर बढ़ाया एक और कदम

*राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया सेवा हॉस्पिटल का शुभारंभ, छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी ने सेवाधर्म की ओर बढ़ाया एक और कदम*

*कोरबा -* छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसाइटी ने अब कोरबा में एक निःशुल्क हॉस्पिटल की शुरुवात की है। यहां निर्धन व बेसहारा मरीजों का उपचार हो सकेगा। इस मौके पर पहुंचे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अस्पताल का शुभारंभ करते संस्था के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। अस्पताल का उद्देश्य कोरबा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अल्पमूल्य तथा विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना जिससे कोरबा के सभी वर्गो के लोगो को स्वास्थ्य लाभ मिल सके और आर्थिक तौर पर किसी भी प्रकार के भेदभाव अथवा स्वास्थ्य सेवाओं से वे वंचित न रह जाएं इसी ध्येय से इस सेवार्थ हॉस्पिटल की नीव रखी गई है। इस अवसर पर राजस्व मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल व उनके पुत्र श्री रिशु अग्रवाल ने फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया व मनोबल प्रदान किया। बुधवारी बाईपास मार्ग में स्थित सेवा हॉस्पिटल के शुभारंभ में पहुंचे मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा किये जा रहे निःस्वार्थ सेवा कार्यो के बारे में जानकारी ली व ग्राम गिरारी में संस्था द्वारा संचालित अपना घर सेवा आश्रम की जानकारी लेते भविष्य में हर सम्भव मदद की बात कही। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने मंत्री महोदय का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के तौर पर रिशु अग्रवाल उपस्थित रहे। आपको बता दें कि संस्था कोरबा जिले में ही नही,रायपुर,दुर्ग,भिलाई, रामानुजगंज,सुकमा,कांकेर, में अपनी निस्वार्थ सेवा निरन्तर चालू रखी है। इस आयोजन को सफल बनाने में सन्स्था के प्रभजोत कौर, अविनाश दुबे, अविनाश गुप्ता, प्रतीक, अर्शदीप,रिषभ, भरत,रोहित,सौरभ,शिवा,शिवम, रविन्द्र, हर्ष, महेश,अखिल, हिमांक,पिंकू रंजन,लोकेश,तमेश, आदर्श, संगीता,प्रभात, प्रभाकर,राहुल व अन्य साथियों की भूमिका अहम रही।