प्रेज़ ऐण्ड प्रयेर टॉवर चर्च की पास्टर सीमा गोस्वामी को केसीडब्ल्यूए एस मसीही समाज की जिला अध्यक्ष पद से नियुक्त किया गया।
कोरबा_ आज दिनांक 18 अगस्त को आईटीआई प्रार्थना भवन में के सी डब्ल्यू ए एस का बैठक संपन्न हुआ।
जिसमें क्रिश्चियन समाज के द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सामाजिक चर्चाएं की गई तथा महिला सदस्यों की पदों की नियुक्ति की गई।
प्रेज़ ऐण्ड प्रयेर टॉवर चर्च की पास्टर सीमा गोस्वामी को केसीडब्ल्यूए एस मसीही समाज की जिला अध्यक्ष पद से नियुक्त किया गया।
बैठक में केसीडब्ल्यूए एस के उपाध्यक्ष राजेश जोसेफ उपाध्यक्ष राजेश मसीह सचिव हरीश मसीह उप सचिव सीमा गोस्वामी सहित, कोरबा क्षेत्र के पास्टरो की उपस्थिति रही।