माँगे पूरी होने पर भारत माता के जयकारे लगाकर, मिठाई बाटकर जाहिर की जीत की खुशी*
*माँगे पूरी होने पर भारत माता के जयकारे लगाकर, मिठाई बाटकर जाहिर की जीत की खुशी*
चित्रकूट नगर परिषद में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर नगर के गणमान्य नागरिकों, युवाओं ने मुख्य नगर परिषद अधिकारी चित्रकूट को 13 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था साथ ही सभी बिंदुओं में प्रारंभिक कार्यवाही हेतु 10 दिनों का समय तय हुआ था अन्यथा 21/08/21 को नगर परिषद कार्यालय का घेराव ( हल्ला बोल ) करने की ज्ञापन में चेतावनी दी गई थी। जिसके चलते मुख्य नगर परिषद अधिकारी चित्रकूट के.पी.सिंह ने लिखित पत्र सौंपकर सभी मांगो को मानते हुए अन्य विभागों को शीघ्र कार्यवाही हेतु पत्र जारी किए । गोदावरी स्थित नगर के वृद्धजनों के साथ मिलकर युवाओं ने जय जय श्री राम, भारत माता की जय के जयकारे लगाकर, ढोल नगाड़े के साथ मिठाई खिलाकर कर जीत की खुशी जाहिर की। युवाओं ने बताया कि यह सत्य और धर्म की जीत है नगर के वृद्धजनों ने बताया कि चित्रकूट नगर परिषद के भ्रस्ट प्रशासन को युवा तरूणाई जगाने का काम कर रही है । इसमें मुख्य रूप से आकाश गुप्ता, लल्ला पाण्डेय, दीपक पाण्डेय,विपिन पाण्डेय, सिद्धांत त्रिवेदी, ओमराज तिवारी, तुषार तिवारी, राजू त्रिपाठी, मुकुल पटेल अजय सिंघ, गोल्डी सिंघ, लवकुश पटेल, सिवंकित पटेल, विजय सेन, गौरव शुक्ला, जुउलाखन सिंघ, शंकर पांडे, अजीत पटेल, राजाबाबू अनुरागी,अमित द्विवेदी, राजुल तिवारी, मनोज पटेल,राजू पटेल,अच्छे लला रजक, सुभाष यादव, अनुज रैकवार, धर्मेंद्र यादव, विकाश गुप्ता मोलू शुक्ला, साहिल तिवारी, अभय गौतम,हाथीराम गौतम, धनीराम पटेल, अंकित तिवारी,छोटू पाण्डेय, कुलदीप सिंघ, रामजस पाल, सोनू पटेल, कमल त्रिपाठी, रामकिशोर शुक्ला, अनिल शिवहरे, बूटा यादव, लाला गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।
*अजय कुमार*