युवा कांग्रेस के द्वारा नशा कर गाली गलौज , फर्राटे दार गाड़ी चलाने वाले असमाजिक तत्वों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुवे दर्री थाना में समस्या के निवारण के लिए ज्ञापन दिया गया।

कोरबा_

युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दर्री सूर्यकान्त महंत के नेतृत्व में स्याही मुड़ी वार्ड क्रमांक 45 नगर निगम कोरबा के अंतर्गत  स्याही मूडी चौक में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है, जिस पर एक और आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 का संचालन किया जाता है , उक्त सामुदायिक भवन परिसर में असामाजिक तत्वों के द्वारा गाली-गलौज किया जाता है , साथ ही सामुदायिक भवन में गंदगी फैलाया जा रहा है ,यहां नशेड़ी युवकों को फराटे दार वाहन चलाते हुए देखा जा सकता है।
ऐसे असामाजिक तत्व के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने हेतु   दर्री थाना में समस्या के निवारण के लिए ज्ञापन दिया गया।
दर्री थाना प्रभारी राजेश जांगड़े ने जल्द ही कार्यवाही करने की बात कही है।
ज्ञापन देने हेतु युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ,युवा कांग्रेस महासचिव सिमरन गार्डिया, ,वर्धन कुमार भरिया, भान सिंह ,ज्ञानेश्वर विश्वकर्मा ,संदीप दास महंत, विरेंद्र राठौर की विशेष उपस्थिति रही।