युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने किया बीजेपी सरकार के राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (एनएमपी) का विरोध

युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने किया बीजेपी सरकार के राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (एनएमपी) का विरोध…

हाथो में तख्ती लेकर ढेलवाडीह चौक में किये जमकर नारेबाजी..

युवा कांग्रेस ने किया एनएमपी रद्द करने की मांग..

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के दिशानिर्देश में युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में ढेलवाडीह चौक (कटघोरा) में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (एनएमपी) का जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया..!
*इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की — आप जानते हैं कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने राष्ट्रीय मौद्रिकरण योजना (एनएमपी) के तहत 13 क्षेत्रों का निजीकरण किया है यह रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे सड़क, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों से लेकर बंदरगाहों तक को निजी कंपनीयों को बेचने का एक स्पष्ट प्रयास है।*
*यह देश की संपत्तियों की बिक्री का एक बेहद ही संवेदनशील और गंभीर मुद्दा है और इसका हरसंभव विरोध किए जाने की जरूरत है,*
*श्री राहुल गांधी जी ने 24 अगस्त 2021 को प्रेस कांफ्रेंस में पहले ही घोषणा कर चुके है कि कांग्रेस हमारे देश की कीमती संपत्ति की इस ज़बरदस्त बिक्री की अनुमति नहीं देगी।*
*भारतीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास जी ने भी भाजपा सरकार द्वारा लाये जाने वाले एनएमपी कार्यक्रम का पूर्ण बहिष्कार करने का आह्वान किया है। युवा कांग्रेस केंद्र सरकार के दोगली रीति नीति का पुरजोर विरोध करती है और करते रहेगी…!*
*इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल कंवर,युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव,सचिव मुकेश सिंह उसरवर्षा, सुरजीत कंवर ब्लॉक महासचिव राजेश मनहर,रानू साहू और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे….!*