शैक्षणिक गुणवत्ता के उत्तरोत्तर प्रगति हेतु प्राचार्यो की विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न*

*शैक्षणिक गुणवत्ता के उत्तरोत्तर प्रगति हेतु प्राचार्यो की विकासखंड स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न*
*नगरी-धमतरी/ नगरी विकासखंड के हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था के सुचारू क्रियान्वयन एवं शैक्षणिक गुणवत्ता के उत्तरोत्तर प्रगति हेतु दिनांक 26 अगस्त 2021 को समस्त शासकीय शालाओं के प्राचार्य की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । समीक्षा बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने एजेंडावार चर्चा करते हुए शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए शालाओं का सुचारू संचालन किए जाने के निर्देश दिए। बीईओ श्री सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य प्रोग्राम के तहत मानसिक प्रताड़ित बच्चों की जानकारी ,इको क्लब अंतर्गत लगाए गए पौधों की संख्यात्मक जानकारी ,आउट ऑफ स्कूल बच्चों की संख्यात्मक जानकारी ,कक्षा वार पाठ्य पुस्तक वितरण की जानकारी ,निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण (पंजीयन) ,संकुल नोडल प्राचार्य के द्वारा शालाओं की मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण की जानकारी ,शाला की दर्ज संख्या , समस्त सेटअप की जानकारी, साइकिल वितरण , महतारी दुलार योजना अंतर्गत दर्ज बच्चों की जानकारी, शालाओं में किए जा रहे शैक्षणिक नवाचार की जानकारी सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य के.एन. पांडे,डी.के .सूर्यवंशी,एस.के. प्रजापति, श्रीमती प्रभा ठाकुर, श्रीमती अनिभा अग्रवाल, श्रीमती मीनाक्षी रामटेके, श्रीमती अर्चना नेताम , एमएल नेताम,राजेश तिवारी आदि ने आवश्यक सुझाव दिए।*