चर्च में दहशत गर्दी, तोड़फोड़ ,गाली गलौज करते हुवे प्रार्थना सभा में मौजूद महिलाएं और बच्चों के साथ मार पिटाई, तोड़ फोड़, सारे आरोपी फरार,
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में चर्च में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अज्ञात लोगो द्वारा तोड़ फोड़ किया गया है।
पूरा मामला पंडरिया तहसील के कुकदूर थाना क्षेत्र का है. अज्ञात लोगों ने चर्च के अंदर लगे पंखे, पोडियम को तोड़ डाला है.
चर्च के अंदर मौजूद लोगों ने उनसे मारपीट का भी आरोप लगाया है.
प्रार्थना सभा में मौजूद महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे जहां दहशतगर्दों ने चर्च स्थानीय लोग भवन में उत्पात मचाया।
प्रार्थना में मौजूद लोगों ने बताया कि प्रार्थना भवन में तोड़फोड़ करने करने वाले फरार हो गए लेकिन मौजूद व्यक्तियों को उल्टे ही गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वालों का पूरा मसीही समाज निंदा करता है।