शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्रथम दिवस विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्रथम दिवस विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

स्कूली बच्चों सहित समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने के लिए विद्यालयों में 1 से 15 सितंबर तक स्वच्छता दिवस पखवाड़ा मनाया जाता है। व्याख्याता पुष्पा बघेल ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई कि वे सप्ताह में 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को पूर्ण करेंगे और स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे। शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय के स्काउट गाइड एवं अन्य विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की और पौधारोपण किया। प्राचार्य डॉ फरहाना अली ने विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए घर एवं विद्यालय परिसर को साफ सुथरा रखने की अपील की। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि हमें कम से कम कचरा घरों से निकालना चाहिए। जिस वस्तु का पुनर्चक्रण हो सकता हो यथासंभव उसको रिसाइकल करें। कूड़े कचरे को निर्धारित स्थलों पर ही फेंकने की आदत डालें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक अच्छी आदत है जो सभी के लिए बहुत जरूरी है। इस अवसर पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की सदस्य चंदा पाटकर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें व्यक्तिगत व आसपास की सफाई रखनी चाहिए, बच्चों में बचपन से ही स्वच्छता की आदत डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमें शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाती है और यह हमारे जीवन का उम्र भी बढ़ाती है। इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ व्याख्याता सरोजिनी ऊइके स्काउट गाइड प्रभारी प्रभा साव ने भी श्रमदान कर एवं वृक्षारोपण कर अपना सहयोग दिया।