कोई धर्म जात के नाम पर ईसाई समाजों पर हमला करता है,या हमला करवाता है, तो उसको दस साल की जेल की सजा हो सकती है!-

कोई धर्म जात के नाम पर ईसाई समाजों पर हमला करता है,या हमला करवाता है, तो उसको दस साल की जेल की सजा हो सकती है!—-भारत एक धर्म निरपेक्ष और लोकतंत्रात्मक देश है।हरेक लोगों को अपने अपने धर्म का प्रचार करने का मौलिक अधिकार है।, धर्म के नाम पर किसी के पास ये अधिकार नहीं है कि वो ईसाईयों को दबाने का काम करें,या फिर ईसाईयों पर मारपीट करने का अत्याचार करें या फिर किसी भी धर्म और उनके ग्रंथों के विषयों में अभद्र टिप्पणी करें, ये एक जघन्य अपराध है।इन सब घटनाओं के लिए मसीह समाज भाईयों से अनुरोध है कि पुक्ता सबूत जैसे विडियो फोटो वगैरह फुटेज आदि जमा करले। कृपया हमारे सभी ईसाई भाइयों और बहनों से निवेदन हैं कि इस सन्देश को आगे बढ़ाएं,—-कि मसीह में एकता के साथ देशों में या छत्तीसगढ़ में ईसाई भाइयों के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश मसीह समाज संघ वेलफेयर सोसायटी का संगठन हर जिले में अध्यक्ष और उनकी टीम तैयार करके मसीहो की सहायता हेतु मदद की जारी रही है कृपया मसीह समाज में एकता होने के लिए इस संगठन में एकता के साथ जुड़ कर प्रभु के राज्य के लिए कार्य करें। ताकि प्रभावशाली संगठन मसीह समाज ईसाई भाइयों के लिए एक बड़ा समूह तत्काल सहायता मदद के लिए तैयार रहेगा
7999560182
पा:मोजेश लोगन
अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश मसीह समाज संघ वेलफेयर सोसायटी