शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो इसे पीएगा वह दहाड़े गा…..अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य जी पी लहरे के निर्देशन में तथा कार्यक्रम प्रभारी राकेश टंडन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ l भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अश्वनी कुमार यादव कक्षा बारहवीं , द्वितीय दीपेश सागर कक्षा बारहवीं , तृतीय नीलाक्षी टंडन कक्षा दसवीं रही . निबंध प्रतियोगिता में प्रथम किरण मरावी कक्षा बारहवीं , द्वितीय युगल किशोर साहू कक्षा बारहवीं ,तृतीय नेहा नेता कक्षा दसवीं रही .
कार्यक्रम के विजेता प्रतिभागियों तथा अन्य समस्त प्रतिभागियों को संस्था के प्रभारी प्राचार्य जी पी लहरे के द्वारा पेन काफी देकर पुरस्कृत किया गया.
*प्रभारी प्राचार्य जी पी लहरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा शेरनी का वह दूध है जो इसे पीएगा वह दहाड़े गा . कार्यक्रम प्रभारी राकेश टंडन ने सभी बच्चों को अच्छे से अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया तथा उनसे आग्रह किया कि सभी अपने अंदर अभिव्यक्ति की कौशल का विकास करें .*
कार्यक्रम में संस्था के व्याख्यातागण पी पी अंचल, उत्तम सिंह मरावी , सुधीर कुमार चंद्रा, पटवर्धन खांडे ,नीलिमा सोनी , सुशीला पैगोर, नारेंद्र पाटले, निर्मला शर्मा, संगीता भारद्वाज, राजेन्द्र कैवर्त तथा संदीप सुर्यवन्शी उपस्थित रहेl