कसनिया नर्सरी के पास दो वाहनों के बीच टक्कर. स्टेयरिंग हुआ फेल तो सीधे महतारी 102 से जा टकराई कार..

 

कटघोरा_शिवशंकरजायसवाल*:

थाना क्षेत्र के कसनिया नर्सरी के अंधे मोड़ के पास आज उंस वक़्त चीख-पुकार मच गई जब दो चारपहिया वाहन एक दूसरे से जा भिड़े. इसमे एक वाहन स्विफ्ट (सीजी 15 सीआर 4400) है जबकि दूसरा महतारी एक्सप्रेस 102. घटना उस वक़्त की है जब एक शिशुवती महिला व उनके परिजनों को लेकर महतारी 102 कटघोरा से सुतर्रा के लिए रवाना हुई थी. वे एभी कसनिया में वन्य रोपणी के पास पहुंचे ही थे कि बिलासपुर से अम्बिकापुर जा रही स्विफ्ट ने सीधे महतारी वाहन को टक्कर मार दी. इस भिड़ंत के बाद दोनों ही वाहनों में सवार लोगो के बीच चीख-पुकार मच गई. आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने तत्परतापूर्वक सभी घायलों को बाहर निकाला उसके बाद तहसील कार्यालय में पदस्थ राजेश डिक्सेना और दगिव यादव चपरासी ने 2 बच्चों को हॉस्पिटल पहुचाया जो खून से लथपथ था । कुछ लोगो ने सूचना कटघोरा पुलिस व डायल 112 के जवानों को दी. घटनास्थल पहुंचे पुलिस जवानों ने 112 व संजीवनी 108 की मदद से सभी को घायलावस्था में कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टर्स के मुताबिक छह लोगों को गम्भीर चोटे आई है जिन्हें एहतियातन बिलासपुर के अपोलो अस्पताल रैफर कर दिया है. वही महतारी के चालक व असिस्टेंट का इलाज कटघोरा चिकित्सालय में ही जारी है.

जानकारी मिली हैं कि शनिवार दोपहर दो बजे बिलासपुर की तरफ से आ रही स्विफ्ट की स्टेयरिंग आन्डे मोड़ के पास फेल हो गई और सामने से आ रही महतारी वाहन से जा टकराई. दुर्घटनाकारित स्विफ्ट अम्बिकापुर पासिंग है. इस वाहन में चार बच्चे व एक महिला समेत सात लोग सवार थे, जबकि महतारी एक्सप्रेस में शिशुवती महिला सहित पांच लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि स्विफ्ट के सभी घायल है जबकि 102 वाहन के अटेंडर व चालक अधिक चोटे आई है. बहरहाल सभी की हालात खतरे से बाहर है.

गौरतलब है कि सुरक्षा उपाय नही होने की वजह से उक्त कसनिया मोड़ में अक्सर वाहनों की भिड़ंत होती रही है. बेरिकेड्स की कमी और संकरी सड़के होने से वाहन चालक अपना नियंत्रण खो देते है और आपस मे भीड़ जाते है. हालांकि ज्यादातर दुर्घटनाओं में वाहनों की रफ्तार बड़ी वजह होती है. ऐसे में वाहन टर्न नही ले पाते