बच्चों ने जाना जीवन के लिए ओजोन परत का महत्व* 16 सितंबर पूरी दुनिया में विश्व ओजोन दिवस के रूप में मनाया जाता है .

बच्चों ने जाना जीवन के लिए ओजोन परत का महत्व*
16 सितंबर पूरी दुनिया में विश्व ओजोन दिवस के रूप में मनाया जाता है .

जीवन के लिए ओजोन परत का उतना ही महत्व है जितना जीने के लिए ऑक्सीजन और जल का महत्व है. जिस प्रकार छाता हमें बारिश से बचाता है उसी प्रकार यह ओजोन परत हमें सूर्य से निकलने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाता है. ओजोन परत के इसी महत्व आवश्यकता एवं उसके क्षरण के समाधान को बताने विद्यार्थियों को जागरूक करने व भविष्य में ओजोन परत की संरक्षण के उद्देश्य से शासकीय हाई स्कूल स्याहीमुड़ी में ओजोन परत संरक्षण दिवस प्राचार्य के दिशा निर्देश में मनाया गया .विद्यार्थियों को ओजोन परत की महत्ता को समझाते हुए प्राचार्य डॉ फरहाना अली ने बच्चों को बताया की ओजोन ऑक्सीजन का एक एलोट्रोप है ,एक विषैली गैस है जो ऑक्सीजन के 3 अणओं से मिलकर बनी है. यह गैस पृथ्वी से 50-60 किलोमीटर ऊपर समताप मंडल में एक पारदर्शी परत के रूप में पाई जाती है. उनके द्वारा ओजोन परत के क्षय होने के कारण, इसके दुष्प्रभाव एवं समाधान पर विस्तृत जानकारी दी । इस कार्यक्रम की संयोजिका व्याख्याता प्रभा साव ने बताया कि ओजन परत हमारी छत्रछाया है, वृक्षों की कटाई, औद्योगिकीकरण, ऑटोमोबाइल ,दैनिक जीवन की वस्तुएं जैसे एसी ,फ्रिज, ओजोन परत के क्षय होने का कारण बनते जा रही है . जिसके कारण वायु प्रदूषण जो ग्लोबल वार्मिंग को बढ़ा रही. जिसका दुष्परिणाम ओजोन परत का पतला होना व जिससे त्वचा कैंसर ,कैंसर, व श्वास तंत्र , मोतियाबिंद जैसी गम्भीर बीमारियों से लोग ग्रसित होते जा रहे हैं।व्याख्याता पुष्पा बघेल ने बताया कि पृथ्वी को इस भयंकर विनाश से बचाने हमे जागरूक होना होगा .वृक्षारोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक का बहिष्कार एवम प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग कर हम स्वयं एवम अन्य लोगो को जागरूक कर सकते हैं . इस दिवस पर चित्रकला, निबंध , स्लोगन कविता प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताएं शालेय स्तर पर आयोजित की गई. जिसमे लगभग 47 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। ओजोन परत पर आधारित वीडियो छात्रों को दिखाया गया. विद्यालय के स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा फलदार , छायादार एवं औषधि युक्त पौधे लगाए गए।इस कार्यक्रम के सफल संचालन में व्याख्याता सरोजनी उइके ने भरपूर सहयोग किया। सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है..चित्रकला प्रतियोगिता ..
प्रथम ऋषभ भारिया द्वितीय पायल विश्वकर्मा तृतीय नेहा मंझवार
स्लोगन प्रतियोगिता …
प्रथम कुमारी अंशु लता महंत
द्वितीय कुणाल दास तृतीय रोशनी गोस्वामी
कविता..प्रथम कुमारी अंजली महंत
द्वितीय कुमारी अंजली पटेल
निबंध प्रतियोगिता ..
प्रथम कृष ध्रुव द्वितीय ऋषभ भारिया
तृतीय कुमारी नीतू कंवर
प्रश्नोत्तरी..
दीपिका सारथी ,ऋषभ भारिया, अमन विश्वकर्मा, मनीष दास