जिला महासचिव सिमरन गार्डिया के नेतृत्व में नगर निगम के सहयोग से स्याही मुड़ी वार्ड क्रमांक 47. मे दस स्ट्रीट लाइट लगवाया गया,

*जिला महासचिव सिमरन गार्डिया के द्वारा नगर निगम के सहयोग से स्याही मुड़ी वार्ड क्रमांक 47. मे दस स्ट्रीट लाइट लगवाया गया,*

स्याही मुड़ी वार्ड क्रमांक 46 के खंबो में युवा कांग्रेस जिला महासचिव के द्वारा करीबन दस स्ट्रीट लाइट का माग किया गया था।

आवा जाही में मोहल्ले वासियों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा थाा।

 

जिस परेशानी को देखते हुवे नगर निगम के अभियंता डी पी साहू जी के द्वारा तत्काल दस स्ट्रीट लाइट लगवाया गया।

शासकीय हाई स्कूल स्याही मुड़ी के मार्ग में भी स्ट्रीट लाइट लगवा गया, जिसके लिए प्रधाना प्राचार्य डॉ फरहाना अली ने भी खुशी जाहिर की।

 

स्ट्रीट लाइट लगने से मोहल्ले मै उत्साह व्याप्त है।