बैटरी चोरी के तीन फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी के कब्जे से एक नग बैटरी व चोरी करने में प्रयुक्त मोटरसायकल जप्त

 

 

बैटरी चोरी के तीन फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी के कब्जे से एक नग बैटरी व चोरी करने में प्रयुक्त मोटरसायकल जप्त

आरोपी- गुलाबचंद, सर्वोदय मरावी व सुरेश कुमार धीवर गिरफ्तार

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री भोजराम पटेल द्वारा क्षेत्र में डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों व अवैध कार्य करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर व श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह के मार्गदर्शन पर चोरों पर शिकंजा कसने के विशेष अभियान के तहत चोरों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है, जो दिनांक 09.09.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग मोटरसायकल से कुसमुण्डा रेल्वे यार्ड तरफ से बैटरी चोरी कर ले जा रहे है कि सूचना पर सर्वमंगला चौक के पास 02 मोटरसायकल आते दिखे जिसमे एक-एक चालक व एक-एक व्यक्ति मो०सा० पीछे बैठे थे, जिन्हें रूकवाने का प्रयास करने पर एक मो०सा० का चालक मौके से तेजी से वाहन को चलाकर फरार हो गया तथा दुसरे मो०सा० को रुकवाने के दौरान पीछे बैठा व्यक्ति वाहन के बीच में सीट में रखे बैटरी को छोड़कर कूदकर मौके से फरार हो गया। पकड़ा गया मो०सा० चालक से पूछने पर अपना नाम दयानंद श्रीवास पिता स्व० श्री घनश्याम श्रीवास उम्र 19वर्ष साकिन बेलगढी बस्ती थाना बालको जिला कोरबा का रहने वाला बताया। जिसके पास से एक दू स्टार्ट कम्पनी का बैटरी 12 वोल्ट व घटना में प्रयुक्त मो०सा० क्रमांक एफएफ सीडी डीलक्स सीजी 12एएस 5974 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 41 (1-4) जॉफौ/ 379 भादवि के तहत कार्यवाही की जाकर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की लगातार पता तलाश की रही थी जो आज दिनांक 23.09.2021 के मुखबिर से सूचना मिला कि फरार आरोपीगण बेलगढ़ी बस्ती बालको में अपने अपने घर में है जो सर्वमंगला पुलिस टीम के द्वारा जाकर घेराबंदी किया गया जो प्रकरण के फरार आरोपीगण गुलाबचंद पिता श्याम भैना उम्र 21वर्ष, सर्वोदय मरावी लखन मरावी उम्र 30वर्ष सुरेश कुमार धीवर पिता गोरेलाल धीवर उम्र 20वर्ष सभी निवासी बेलगढ़ी बस्ती थाना बालको जिला कोरबा को पकड़ा गया। पकड़े गये आरोपीगणों के कब्जे से एक बैटरी व घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल को जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। चौकी सर्वमंगला थाना कुसमुण्डा क्षेत्रांतर्गत लगातार डीजल, कबाड़ चोरों तथा अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर, सउनि अजय सोनवानी, प्रधान आरक्षक प्रकाश रजक, लक्ष्मी प्रसाद रात्रे, आरक्षक पवन सिंह, प्रांजल तिवारी, रमेन्द्र बर्मन, लक्ष्मीनारायण बघेल, रामविलास, सत्यप्रकाश राठौर, अजय महिलांगे, सैनिक सुखनंदन टंडन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपीगण

01. गुलाबचंद पिता श्याम भैना उम्र 21वर्ष निवासी बेलगढ़ी बस्ती थाना बालको जिला कोरबा 02. सर्वोदय मरावी लखन मरावी उम्र 30वर्ष निवासी बेलगढ़ी बस्ती थाना बालको जिला कोरबा। 03. सुरेश कुमार धीवर पिता गोरेलाल धीवर उम्र 20वर्ष निवासी बेलगढ़ी बस्ती थाना बालको जिला कोरबा।