धमतरी के वनांचल क्षेत्र सांकरा में जोनस्तरीय स्काउट गाइड द्वितीय एवं तृतीय सोपान शिविर हुआ संपन्न
नगरी-धमतरी – भारत स्काउट गाइड विकासखंड स्तरीय समिति द्वारा जोन सांकरा विकासखंड नगरी में आयोजित स्काउट गाइड का द्वितीय एवं तृतीय सोपान शिविर शासकीय उ.मा.वि. सांकरा में आज 24 सितंबर 2021 को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ | शिविर के तृतीय दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सिहावा व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण डा.श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव उपस्थित थी !! विधायक डा.लक्ष्मी ध्रुव ने स्काउट गाइड शिविर में उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, स्काउट मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है | इसी दृष्टिकोण को लेकर समाज सेवा की पवित्र भावनाओं को बाल्यकाल में जन्म देने के लिए बालचर संस्था स्काउट गाइड का अपना विशेष महत्व है | स्काउट के माध्यम से बालचरो को दीन-दुखियों की सेवा और परस्पर सहानुभूति पूर्वक व्यवहार, तथा दूसरो की सहायता के लिए सदैव तैयार रहना सिखाया जाता है |
उन्होंने बच्चो को स्काउट शिविर के माध्यम से नवीन ज्ञान सीख कर जीवन में आत्मसात करने को कहा | इस अवसर पर शिविर में उपस्थित नगरी विकासखंड के विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक जिला आयुक्त स्काउट एवं गाइड सतीश प्रकाश सिंह ने बच्चो को संबोधित करते हुए स्कूली जीवन में स्काउट का महत्व बताते हुए कहा कि, स्काउट बच्चो को सत्यवादी, संवेदनशील, देशभक्त, कर्तव्यपरायण, आज्ञापालक, दयालु एवं सहनशील बनना सिखाता है !! स्काउट से समाज को अनेक लाभ है | यह संस्था निःस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा करती है | स्काउट बच्चो में स्वालंबन और आत्म निर्भरता की भावना जागृत करती है | बच्चे सबके कल्याण में अपना कल्याण समझने लगते है | स्काउट के द्वारा बच्चो को महसूस होता है कि समाज और राष्ट्र के हित में उनका हित निहित होता है | साथ ही बी.ई.ओ.सिंह ने कहा की स्काउट के द्वारा बच्चो का चरित्र आदर्श बनाया जाता है !! वही जोन स्तरीय द्वितीय एवं तृतीय सोपान स्काउट गाइड शिविर में स्काउट मास्टर एवं प्रशिक्षको द्वारा बच्चो को योग बी पी सिक्स, स्ट्रेचर बनाना, दिशा की जानकारी, प्राथमिक चिकित्सा, प्रकृति अध्ययन खोज, चिन्ह द्वारा जीवन रक्षक डोरी, मानचित्र, कम्पास, भोजन बनाना, आग बुझाना आदि सिखाया गया | शिविर में विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत साहू,जनपद सदस्य सांकरा सुलोचना साहू, सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा शशि ध्रुव, अख्तर खान, प्राचार्य शासकीय उ.मा.वि. सांकरा अनिभा अग्रवाल शिविर संचालक दूधेश्वर नाथ साहू, कोषाध्यक्ष राजेश तिवारी, सहायक शिविर संचालक – मनहरण लाल मह्मल्ला, प्रह्लाद साहू, चैन चौधरी, जितेश्वरी साहू, चिमंजिव राव ठाकरे सहित प्रशिक्षार्थी छात्र-छात्राएं, एवं ग्रामवासी उपस्थित थे | शिविर में कोविड -19 से बचाव एवं सुरक्षा हेतु निर्धारित प्रोटोकाल का पालन किया गया |