छत्तीसगढ़: किसान का बेटा बना IAS, आकाश ने देश में 94वीं रैंक लाकर प्रदेश का बढ़ाया गौरव

रायपुर: यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शुभम कुमार ने टॉप किया है. यूपीएससी के मुताबिक, सिविल सर्विसेज परीक्षा में जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है. इसी के साथ छत्तीसगढ़ के आकाश श्रीश्रीमाल ने भी UPSC में बाजी मारी है. आकाश श्रीश्रीमाल को देश में 94वीं रैंक मिली है…संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी ने 2020 सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया है. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के रहने वाले 25 वर्षीय आकाश श्रीश्रीमाल ने देश में 94वीं रैंक हासिल की है.

आकाश श्रीश्रीमाल ने अपनी स्कूलिंग कवर्धा से ही की है. एनआईटी रायपुर से सिविल इंजीनियरिंग 2019 में पास आउट कर उन्होंने यूपीएससी एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी थी. आकाश के पिता ने बताया कि यूपीएससी एग्जाम किस पैटर्न से होता है…इसेजानने के लिए आकाश ने पहली बार रायपुर से एग्जाम दिया. उसके बाद वह यूपीएससी की तैयारी करने दिल्ली चले गए. आकाश को दूसरे प्रयास में सफलता हासिल हुई है.

आकाश के पिता गुलाबचंद एलआईसी एजेंट के साथ कृषि कार्य करते हैं. वहीं आकाश पांच बहनों के एक भाई हैं. वह अपने परिवार में सबसे छोटे हैं, आकाश की एक बहन जैन साध्वी हैं. पिता अपने बेटे की सफलता से काफी गदगद हैं. उन्होंने इसका श्रेय परिवार, शिक्षकों और आकाश के दोस्तों को दिया है….बतादें कि नियुक्ति के लिए कुल 761 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. शुभम कुमार ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में शीर्ष स्थान हासिल किया. वहीं जागृति अवस्थी और अंकिता जैन ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है.परीक्षा में कुल 761 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें 545 पुरुष और 216 महिलाएं हैं और आयोग ने विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए उनके नामों की अनुशंसा की है.