कटघोरा पुलिस की विशेष पहल से दिव्यांग बालक को ट्राई साइकिल मिल गई जिससे प्रतिदिन वह स्कूल जा सकेगा,,,, खाकी का यह रंग देखकर लोग कर रहे हैं तारीफ,,,,
*कटघोरा:पुलिस की पहल से दिव्यांग बालक को मिली ट्राई साइकिल,अब प्रतिदिन बालक जा सकेगा स्कूल.*
कटघोरा:वैसे तो पुलिस का नाम सुनते ही आमआदमी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं पर कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल ने पुलिस की संज्ञा ही बदल डाली है।इनके द्वारा जारी निर्देश के तहत सभी थाना चौकियों में पुलिस जनमित्र जैसे अभियान चलाकर आमजनता के बीच पुलिस का प्रगाढ़ संबंध स्थापित किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज थाना कटघोरा की एक विशेष पहल से दिव्यांग बालक को ट्राई सायकल मिल सकी है जिससे दिव्यांग बालक प्रतिदिन स्कूल जा सकेगा।
थाना कटघोरा में आज प्रार्थिया रतन बाई श्रीवास निवासी कटघोरा अपने पति जगदीश श्रीवास के द्वारा बेटे दीक्षाँत श्रीवास को स्कूल न जाने की बात को लेकर मारपीट करने की शिकायत लेकर आई थी,जिस पर थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने दीक्षाँत श्रीवास को अपने पास बुलाकर स्कूल नही जाने का कारण पूछा,तो दीक्षाँत ने बताया कि शारीरिक रूप से अशक्तता होने से स्कूल जाने में समस्या होती है। दीक्षाँत की बात सुन थाना प्रभारी का भी दिल पसीज गया और थाना प्रभारी ने तत्काल दिव्यांग बालक की समस्या को देखते हुए कटघोरा एस. जे. आर. फाउंडेशन से सम्पर्क कर उक्त दिव्यांग बालक के लिए ट्राई सायकिल उपलब्ध कराई।बालक के परिजनों के समक्ष ट्राई सायकल प्रदाय की गई।बालक ट्राई सायकल पाकर बेहद प्रसन्न हुआ और उसने पुलिस को धन्यवाद देते हुए प्रतिदिन स्कूल जाने की बात कही।
कोरबा पुलिस अपराधियो के लिए जहां बेहद सख्त नजर आती है वहीं असहाय पीड़ितों के लिए पुलिस का मानवीय चेहरा भी सामने आता है।जिला पुलिस अधीक्षक की खास पहल “पुलिस जनमित्र” अभियान से आमजन को काफी हद तक लाभ मिल रहा है एवम असहाय लोगो के लिए पुलिस की नेकनीयती किसी वरदान के कम नही है।