कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने पहुंचे विधानसभा प्रभारी… विधायक केरकेट्टा ने कहा एकजुट होकर करे काम

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने पहुंचे विधानसभा प्रभारी… विधायक केरकेट्टा ने कहा एकजुट होकर करे काम

 

 

करतला : कांग्रेस के उच्च पदाधिकारियों आज करतला पहुंचे। जहां सर्वप्रथम कार्यकर्ता अंकित राय के यहां विश्राम कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक स्थल को प्रस्थान किये। रामपुर विधानसभा में बूथ लेबल कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने और आगामी चुनाव के लिए एकजुट करने आज विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष और पाली तनाखार के विधायक मोहित लाल केरकेट्टा ने कहा कि हमे एकजुट होकर काम करना होगा। आगामी चुनाव में रामपुर से भी कांग्रेस विधायक बनाने सब अभी तैयारी में जुट जाएं।

 

रामपुर विधानसभा में आज कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण) व पाली-तानाखार विधायक केरकेट्टा एवं रामपुर प्रभारी श्री परस्ते मौजूद रहे ।
रामपुर विधानसभा में कांग्रेस अपनी पकड़ बढ़ाने कार्यकर्ताओं से चर्चा किया । करतला के सद्भभावना भवन में कोरबा तथा करतला विकासखण्ड के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की दोपहर 2 बजे से बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में मुख्य रूप से पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा एवं रामपुर विधानसभा के प्रभारी प्रमोद परस्ते बैठक में मौजूद रहे जो जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनें तथा रामपुर विधानसभा में कांग्रेस की जमीनी हकीकत देखें। क्षेत्रीय विकास के लिए अति आवश्यक बताया विकास कार्यो की स्वीकृति हेतु आवेदन भी मंगाए गए है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण, करतला ब्लॉक एवं बरपाली ब्लॉक के समस्त पदाधिकारी, जोन कमेटी, सेक्टर कमेटी, बूथ कमेटी के समस्त पदाधिकारी गण, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठ के पदाधिकारीओं को इस बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहे कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये है। बैठक में हरीश परसाई, अजीत दास महंत,सांसद प्रतिनिधि श्रीमती धनेश्वरी कंवर ,श्यामलाल कंवर, हर कुमारी मौजूद रहे।