छत्तीसगढ़ :: धर्मांतरण पर सियासत गर्म !! पूर्व मंत्री राजेश मूणत का आरोप – सरकार और पादरी दोनों ही मिलकर करा रहे धर्मांतरण….

रायपुर। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के विरोध में बीजेपी मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए अलग-अलग इलाके से कूच किया. इसमें पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल , राजेश मूणत और जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी शामिल हुए. शहर के 16 मंडलों से हजारों कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी. वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है…

इस दौरान पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार से लगातार आग्रह करने के बाद भी उनके संरक्षण में धर्मांतरण हो रहा है. इसके विरोध में आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में पादरी और सरकार दोनों ही मिलकर धर्मांतरण कर रहे हैं. आज हमारे कार्यकर्ताओं का हुजूम यह विरोध करने निकला है…राजेश मूणत ने कहा कि यह लड़ाई अब चलेगी, जब तक छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण बंद नहीं होगा. हम सब और भाजपा के कार्यकर्ता अभियान को जारी रखेंगे. सरकार के संरक्षण में धर्मांतरण होता है, लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ रही है. आपको अपने धर्म के प्रति आस्था और लगाओ होना चाहिए. प्रलोभन के आधार पर धर्मांतरण का हम विरोध करते हैं…..साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष को चुनौती देता हूं कि उनके विधानसभा में चलें. उन्हें बताता हूं कि उनके विधानसभा में कितना धर्मांतरण हुआ है. खाली आश्वासन देने से कुछ नहीं होता है. अपने मोहल्ले में दिखा देता हूं कि धर्मांतरण कैसे और किसके संरक्षण में हो रहा है. धर्मांतरण करने वाले बाहर घूम रहे हैं. इनकी शिकायत करने वाले अंदर हो रहे हैं. यह कैसा लोकतंत्र है और धर्मांतरण कराने वालों को सरकार संरक्षण दे रही है….!!!