कोरबा :: खाकी के रंग, संगी-संगिनी के संग” कार्यक्रम 1 अक्टूबर को सरगबुंदिया में

कोरबा ::- जिला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा पुलिस और जनता के मध्य नज़दीकियां बढ़ाने के लिए विभिन्न तरह के सामाजिक आयोजन कराए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में जन जुड़ाव के लिए जागरूकता सहित अन्य सामाजिक कार्यक्रमों को अंजाम दिया जा रहा है इसी कड़ी में 1 अक्टूबर को उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम सरगबुंदिया में आयोजन रखा गया है।

खाकी के रंग , संगी-संगिनी के संग”कार्यक्रम के तहत संगी-संगिनी सम्मान समारोह एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रानू साहू (आई.ए.एस.) कलेक्टर, कोरबा होंगी। अध्यक्षता भोजराम पटेल (आई.पी.एस.) पुलिस अधीक्षक, कोरबा करेंगे। विशिष्ट अतिथि अभिषेक वर्मा (रा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं योगेश साहू (रा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक होंगे। कार्यक्रम ग्राम सरगबुंदिया हाई स्कूल प्रागंण में शुक्रवार को प्रातः 12 बजे से प्रारम्भ होगा। उरगा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक ने क्षेत्र के गणमान्य जनों व ग्रामवासियों को भी आमंत्रित किया है।