अमरिंदर सिंह ने अमित शाह के बाद अब NSA अजीत डोभाल से की मुलाकात, क्या हैं इस मीटिंग के मायने? राजनीतिक गलियारों में हलचल

नई दिल्ली। पंजाब में मचा सियासी घमासान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के साथ ही राजनीतिक गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. अब देखना ये होगा कि इस मुलाकात के क्या मायने निकलकर सामने आते हैं? इससे पहले पंजाब में जारी राजनीति उथल पुथल के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच करीब 45 मिनट बैठक चली। हालांकि इस बीच कैप्टन सिंह का बयान आया था कि वह चंडीगढ़ से मंगलवार को यहां निजी यात्रा पर आये थे और उनकी यात्रा का कोई राजनीतिक कारण नहीं है।उन्होंने कपूरथला हाउस के मुख्यमंत्री निवास से अपना सामान हटा कर उसे नये मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के लिये खाली कर दिया था। कल दिन भर इस बात की अटकलें चलती रहीं कि कैप्टन सिंह श्री शाह और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मिलने वाले हैं लेकिन उन्होंने इसका खंडन करते हुए कहा था कि जब किसी से मिलना होगा तो वह खुल्लमखुल्ला जाएंगे, छिपकर नहीं।