कोरबा : यूथ एवं इको क्लब चैतमा द्वारा गांधी बाग की सौंदर्यीकरण के लिए किया सराहनीय प्रयास

कोरबा ::- युथ एवं इको क्लब चैतमा अपने गठन से ही आसपास की स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण के लिए लगातार प्रयत्नशील है इसी क्रम में यूथ एवम इको क्लब अपने उद्देश्यों के अनुरूप समाज मे आपसी सामंजस्य, सहभागिता एवम संपर्क स्थापित करने के कारण

गाँधीबाग में क्यारी निर्माण हेतु ग्राम चैतमा के सिद्ध माँ महामाया मंदिर समिति एवम जनप्रतिनिधि उपसरपंच श्री सुकालूराम प्रजापति के द्वारा क्रमशः300-300 ईंटो की सहायता प्रदान किया गया एवम संजना हार्डवेयर के संचालक श्री अमुन्द भरिया द्वारा ईंट लाने हेतु वाहन की तत्काल व्यवस्था की गई तथा भविष्य में होने वाले समाज सेवा के कार्यो में सहायता करने का आश्वासन दिया गया।सामग्री के सहयोग एवम सहायता के लिए युवा एवं इको क्लब के प्रभारी श्री पंकज कुमार मिश्रा द्वारा सभी दान दाताओं को सादर धन्यवाद प्रेषित किया गया तथा सामग्री को लाने एवम गांधी बाग तक पहुचाने में इको क्लब के सदस्य जयप्रकाश कंवर 12 वी,राजकमल 12 वी,मनीष नागदेव 12 वी ,राजकमल 12 वी ,विक्की दास 11 वी संजय सिन्द्राम 11वी तथा क्यारी निर्माण में जितेंद्र दास,ओम राज,राहुल कुमार,दीपक मरावी,चंदकुमार,जीवनपाल, जयकिशन,गायत्री यादव, श्वेता कैवर्त, दिव्या कैवर्त,गंगोत्री मरार, सोनिया प्रजापति, कामिनी राजपूत,निर्जला पटेल,भारती प्रजापति,नंदनी महंत,भारती राजपूत तथा अन्य विद्यार्थियों का अथक परिश्रम व सहयोग सराहनीय रहा।