छत्तीसगढ़ : विधायकों के दिल्ली प्रवास पर अजय का तंज “मुख्यमंत्री जी, दिल्ली में भी सचिवालय खोलना चाहिए.. ताकि वहीं से मंत्री विधायक क्षेत्र की तथाकथित सेवा कर सकें”
रायपुर,/रितेश गुप्ता :- भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस विधायकों के दिल्ली जाने और वहीं जमे रहने को लेकर करारा तंज किया किया है। भाजपा शासनकाल में मंत्री रहे विधायक अजय चंद्राकर ने सलाह दी है कि दिल्ली में ही सचिवालय खोला जाना चाहिए। अजय चंद्राकर ने ट्वीट कर लिखा है “मा. मुख्यमंत्री जी (छत्तीसगढ कांग्रेस) दिल्ली में भी छत्तीसगढ़ शासन ( कांग्रेस) का एक सचिवालय खोला जाना चाहिए, ताकि छत्तीसगढ के माननीय मंत्री एवं माननीय विधायक गण वहीं से अपने क्षेत्र की ” तथाकथित रूप से सेवा कर सकें.. आजकल माननीय लोगों की दिल्ली में खूब “परेड” हो रही है?” विदित हो कि विभिन्न कारणों को बताते हुए दो दर्जन से अधिक विधायक दिल्ली डेरा डाले हुए हैं।