जीपीएम : छत्तीसगढ़ अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ गौरेला पेंड्रा मरवाही द्वारा मनाया गया सत्य और अहिंसा का त्योहार, लगाई सरकार से गुहार

जीपीएम/रितेश गुप्ता : आज छत्तीसगढ़ अंशदाई पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के द्वारा महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री शास्त्री जी की जयंती मनाई गई,, उक्त कार्यक्रम संगठन के द्वारा प्रदेश स्तर पर किया गया जिसके अंतर्गत प्रत्येक जिले एवं प्रत्येक ब्लॉक में गांधी जी एवं शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सत्य और अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए अपनी प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवाज बुलंद करना था इसी तर्ज पर जिला अध्यक्ष पीयूष गुप्ता के द्वारा पेंड्रा ब्लॉक में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उक्त कार्यक्रम की शुरुआत की इसी तर्ज पर मोहन मिश्रा और उनके साथियों के द्वारा मरवाही ब्लॉक में गांधी एवं शास्त्री की प्रतिमा पर माला चढ़ाकर वैष्णव जन का भजन गाया गया और आप सफाई का कार्यक्रम किया गया और छत्तीसगढ़ सरकार से प्रमुखता से मांग की गई कि 2004 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन जल्द से जल्द बहाल करें क्योंकि सरकार के द्वारा जिस प्रकार एनपीएस रूपी नाग को कर्मचारियों के ऊपर थोपा गया है

वह कर्मचारियों और उनके परिवार के हित में बिल्कुल भी नहीं अपितु रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी के पास भीख मांगने की स्थिति ही बची रह जाएगी एनपीएस के नाम पर सरकार कर्मचारियों के पैसे को बाजार शेयर मार्केट में खर्च कर रही है जिसका लाभ पूर्ण रूप से सरकार को हो रहा है आशा कर्मचारी के हाथ में निराशा ही आ रही है जिले के सभी कर्मचारियों ने गांधीजी के आदर्शों पर चलते हुए अहिंसा अपनाते हुए सरकार से अपने बुढ़ापे के सहारे के लिए पुरानी पेंशन को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की साथी पीयूष गुप्ता ने बताया कि 16 नवंबर 2021 को सरकार के विरोध में और पुरानी पेंशन बहाली के लिए प्रदेश स्तर पर मंत्रालय घेराव का भी कार्यक्रम प्रस्तावित है

छत्तीसगढ़ के पूरे 3:30 लाख एनपीएस कर्मचारी एक होकर 16 नवंबर को राजधानी में एकत्रित होंगे और अपनी आवाज बुलंद करेंगे सरकार ने अपनी मांग पत्र में हमारी मांग को प्राथमिकता में रखा था जिसके आधार पर सरकार को अपने वादे पूरे करने ही होंगे उक्त कार्यक्रम में सुश्री मीना शर्मा, संतोष कश्यप, राजेश सोनी प्रशांत शर्मा, कैलाश , मोहन मिश्रा जितेंद्र जयसवाल अवध राम राठौर, कृष्ण दत्त मिश्रा नलिनी राय आशीष शुक्ला हफीजा मालिक, हेमा शर्मा, आशुतोष दुबे नीलमानी गुप्ता दीपक तिवारी कादिर खान लखन लाल एवं जिले के सभी एनपीएस कर्मचारी उपस्थित थे,