युवा कांग्रेस ने कटघोरा शहीद वीर नरायण चौक मे कैंडल जलाकर पुर्वी लद्दाख के गलवान मे शहीद हुये वीर जवानों को दी श्रधांजलि

कटघोरा -भारत और चीन की 16 मई की रात यादगार रहेगी, इस दिन चीन ने भारत के साथ दगाबाजी करते हुए रात में अचानक झड़प कर अपनी गंदी कूटनीति का परिचय दिया है। खैर चीन तो हमेशा से ही कुटिल राजनीति के लिए विश्वविख्यात है। चीनी सेना द्वारा भारत के LAC पर भारतीय सेना पर अचानक धावा करने पर आपसी झड़प में हमारे भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए है लेकिन जवाबी कार्यवाही में चीन के सेना के 43 जवान हताहत हुए हैं लेकिन इस घटना की पूरी जानकारी चीन छुपा रहा है। क्योंकि उनकी कुटिल रचना का ही परिणाम है जो आज हमारे भारतीय सेना के जवानों को भुगतना पड़ा। हमारे भारतीय सेना के शहीद हुए जवानों को आज कोरबा के युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में शृद्धाजंलि अर्पित की गई। युवा कांग्रेस के कार्य .अध्यक्ष आकाश शर्मा ने लल्नन गुरू छत्तीसगढ़ को बताया कि केंद्र सरकार बैठकों का दौर खत्म कर सीधे चीनी सेना को जवाब दे। और भारतीय सेना की शहादत को यूं जाया न होने दें।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

आज हमारे भारत के पड़ोसी राज्य पाकिस्तान और चीन की कुटिल राजनीति को उसका पूरा जवाब दे। आज हमारे भारतीय सेना पूरी तरह सक्षम है कि इन देशों को उनका जवाब दे सकें। सिर्फ और सिर्फ हाईकमान के आदेश का इंतजार है। भारतीय सेना इनके घर में घुस कर इनका नाश कर सकें, शायद ये दोनों देश इस घटना को भूल गए है जब भारत ने घर में घुस कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था। अब चीनी देश की बारी है। शायद ये देश भूल गए है कि इनकी चाणक्य नीति के गुरु भारत मे जन्म लिए थे। चाणक्य की नीति को अगर अन्य देश भारत के खिलाफ अपनाते है तो भारत तो चाणक्य का परिवार है वो क्या कर सकता है शायद वे नहीं जानते।कोरबा युवा कांग्रेस के जिला महासचिव शिवम गुप्ता, अध्यक्ष जितेन्द्र महंत,पार्षद जय कंवर,रविन्द्र मोहन बघेल,सुमित दुहलानी,अमान खान,माजिद मेमन,मंजुर अली,देव गुप्ता, सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।