गुरु-शिष्या का रिश्ता हुआ शर्मसार , शिक्षक ने 10 साल की बच्ची से किया रेप , पानी देने के बहाने घटना को दिया अंजाम , आरोपी गिरफ्तार

भोपाल/रितेश गुप्ता :: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गुरु और शिष्या के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शिक्षक ने 10 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। फ़िलहाल आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला बैरसिया थाना क्षेत्र का है . बच्ची 5वीं क्लास में पढ़ती है।

जानकारी के मुताबिक, बैरसिया इलाके में रहने वाली पीड़िता बच्ची के घर के पास शासकीय स्कूल का टीचर 50 वर्षीय प्रेम सिंह दांगी रहता है. दांगी यहां अपने खेत पर ही रहता है. उसके घर से खेत तक ट्यूबवेल की पाइप लाइन बिछी है. इस पाइप लाइन से पड़ोसी भी पानी लेते हैं. दुष्कर्म की घटना के दिन 3 मार्च को बच्ची भी उसके घर से पानी लेने गई थी. मौका पाकर शिक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. बताया जाता है कि इसके बाद बच्ची ने डर के मारे उसके घर जाना छोड़ दिया.

लेकिन आरोपी ने चाल चलते हुए ज्यादा पानी का लालच देकर उसे घर आने के लिए मना लिया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि 9 सितंबर को बच्ची फिर दांगी के घर पानी भरने गई. जहां आरोपी उसे मौका पाकर बाथरूम ले गया और दुष्कर्म किया. इसके बाद बच्ची दर्द से परेशान हो गई और उदास रहने लगी. उसे ब्लीडिंग होने लगी थी. उसकी ब्लीडिंग को मां ने पीरियड समझा. लेकिन, जब तकलीफ बढ़ गई तो मां ने फिर कारण पूछा. बच्ची ने दर्द से परेशान होकर सब सच-सच बता दिया. मां तुरंत मासूम को लेकर बैरसिया थाने पहुंच गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.